सबसे विवादित टीवी रियलटी शो बिग बॉस 11 का मंगलवार को मुंबई के अंधेरी इलाके के तारापोर गार्डन में लॉन्च इवेंट था। 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस शो के लॉन्च इवेंट में
सलमान खान ने कई दिलचस्प किस्से सुनाए। ये तो सबको पता है कि इस बार शो की थीम 'पड़ोसी' होगी।
इस मौके पर सलमान ने बताया कि उनके बेस्ट पड़ोसी उनके माता-पिता है। बेस्ट पड़ोसी के सवाल के जवाब में मजाक करते हुए सलमान ने कहा, 'मेरे माता पिता मेरे से नीचे वाले फ्लोर पर रहते हैं और वो ही मेरे सबसे बेस्ट पड़ोसी हैं।'
वहीं सलमान खान ने एक बड़ा खुलासा भी किया, सलमान ने कहा कि वो इस शो को होस्ट नहीं करना चाहते थे, लेकिन कलर्स वालों ने कहा कि आपके बिना टीआरपी लाना मुश्किल है। और अब मुझे भी इस शो को करने में मजा आता है।
इस इवेंट पर शो के थीम और इंटीरियर का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। पिछले सीजन में जल्लाद के रोल में आने वाला इस बार डब्बेवाले की भूमिका में नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें: BIG BOSS 11: हिना खान ने शो में आने की खबरों को बताया गलत कहा, ऐसे आॅफर हर साल आते हैं
इस लांच इवेंट में भी सलमान खान की एंट्री इंटरेस्टिंग रही।
'बिग बॉस' का 11वां सीजन 1 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार रात को 10:30 बजे आएगा। वहीं शनिवार-रविवार को शो की टाइमिंग रात 9 बजे होगी। अगर कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार आम लोगों को तो बुलाया गया है, लेकिन सिर्फ उन्हें जो सोशल मीडिया पर चर्चित हों।
इसे भी पढ़ें: BIGG BOSS 11: जानिये, शो की पहली कंटेस्टेंट पिंकी पड़ोसन के बारें में
Source : News Nation Bureau