VIDEO: OMG! 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट को गले लगाने के बाद कुछ यूं शरमा गए सलमान खान

इस दौरान 'ट्यूबलाइट' अभिनेता रेड कार्पेट पर 'बिग बॉस' सीजन 10 की कंटेस्टेंट रहीं सना खान से गले मिले।

इस दौरान 'ट्यूबलाइट' अभिनेता रेड कार्पेट पर 'बिग बॉस' सीजन 10 की कंटेस्टेंट रहीं सना खान से गले मिले।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO: OMG! 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट को गले लगाने के बाद कुछ यूं शरमा गए सलमान खान

सलमान खान और सना खान (फाईल फोटो)

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान और 'बिग बॉस' को लेकर इस बार एक ऐसी खबर वायरल हो रही है, जिसके बारें में शायद ही किसी ने सोचा हो। दरअसल, यह एक वीडियो है, जो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है। 

Advertisment

29 जुलाई को आयोजित बिग जी एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स में सलमान खान शामिल हुए और उन्होंने शो में जबर्दस्त परफॉर्मेंस भी दी। इस दौरान 'ट्यूबलाइट' अभिनेता रेड कार्पेट पर 'बिग बॉस' सीजन 10 की कंटेस्टेंट रहीं सना खान से गले मिले।

लेकिन इस समय सलमान खान की बॉडी लेंग्वेंज को मीडिया में काफी नोट किया गया। खासकर उनका एक्सप्रेशन, जब वह सना खान को हग कर रहे थे, तब वह बहुत अन्कंर्फटेबल महसूस कर रहे थे।  

असल में जब सना ने सलमान खान को हग किया तब वह बच्चे की तरह शरमा गए और उन्होंने अपने दोनों हाथों की मुठ्ठियां बंद कर आधे अधूरे अंदाज में उन्हें हग किया। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा सना की बैकलैस ड्रेस को ध्यान में रखते हुए किया।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, दिलीप कुमार-बिल्डर मिलकर सुलझाएं बंगले का विवाद

 

#salmankhan #sanakhan #BigZeeAwards

A post shared by Salman's Devotee (@salmankhandevotee) on Jul 30, 2017 at 3:48am PDT

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg-boss
      
Advertisment