/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/22/bigg-boss-1554502179-730x455-93.jpg)
टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैन्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ही बिग बॉस को होस्ट करेंगे. क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस की गिनती टीवी जगत के सबसे महंगे रियलिटी शो में की जाती है, वहीं क्या आप यह जानते हैं कि बिग बॉस 13 को होस्ट करने के लिए सलमान खान कितनी फीस लेने वाले हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को बिग बॉस सीजन 13 को होस्ट करने के लिए काफी बड़ी रकम ऑफर की गई है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बिग बॉस 13 के लिए हर वीकेंड यानी दो एपिसोड्स के लिए सलमान खान को 31 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. शो में कुल मिलाकर 13 वीकेंड होंगे. जिसके मुताबिक सलमान खान को पूरे शो के लिए 403 करोड़ रुपए बतौर फीस दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'दबंग 3' की स्टोरी हुई रिवील, फिल्म में 20 साल के नजर आएंगे सलमान खान
बात करें पिछले सीजन की, तो सलमान खान को बिग बॉस 12 में वीकेंड के एक एपिसोड के लिए 12 से 14 करोड़ की रकम दी जाती थी. वहीं सीजन 11 में सलमान खान एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपए चार्ज करते थे. बहरहाल, दर्शक शो का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट्स का नाम जानने को लेकर भी बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं. इस बार की थीम को थोड़ा हटके रखा गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार शो में सिर्फ जाने माने चेहरों को एंट्री मिलेगी.
Source : News Nation Bureau