/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/04/57-er.jpg)
बिग बॉस लाइव वोटिंग
बिग बॉस सीजन 11 का फिनाले वीक जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है उतना और दिलचस्प होता जा रहा है। इस आखिरी हफ्ते में नॉमिनेटेड घरवालों के लिए कोई वोटिंग नहीं हो रही है।
इस हफ्ते पिछले सीजन में हुई लाइव वोटिंग की एक झलक देखने को मिलेगी। इस बार की लाइव वोटिंग में एक ट्विस्ट होगा जिसमे जनता लाइव वोट करेगी और सबसे कम वोट पाने वाला सदस्य सीधा बाहर हो जाएगा।
इस हफ्ते लाइव ऑडियंस जज बनकर लाइव वोटिंग करेगी। घर के सदस्य मॉल में जाकर अपने लिए वोट की अपील करेंगे। लाइव वोटिंग में किस घरवाले ने बाजी मारी इसका फैसला वीकेंड के वार में सुनाया जाएगा।
Mall Task preparations going on! pic.twitter.com/3W5EzNPv71
— The Reality Shows (@TheRealityShows) January 4, 2018
अपने आप को सुरक्षित करने के लिए घर वाले लाइव ऑडियंस के सामने क्या पैतरा अपनाएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
वूट एप , मैसेज और ऑनलाइन वोटिंग के जरिए यह निर्णय लिया जाएगा कि सभी चार सदस्यों में से किस घरवाले को सबसे ज्यादा वोट मिले और किसे सबसे कम।
इस हफ्ते हिना खान , शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और लव त्यागी नॉमिनेटेड है. लाइव वोटिंग से पहले कुछ टास्क घरवालों से पहले ही करवाए जा चुके है ।