/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/11/19-hina.jpg)
हिना खान (फाइल फोटो)
इन दिनों हिना खान के तेवर सातवें आसमान पर हैं। वह बिग बॉस के 11वें सीजन में विलेन की तरह उभर कर आई हैं। हिना घर के हर सदस्य को अपने मन-मुताबिक चलाने की कोशिश करती हैं, लेकिन जब कोई उनकी बात नहीं सुनता है तो उसे गलत साबित करने पर उतारू हो जाती हैं। इस बार तो उन्होंने हद कर दी, जब सलमान खान को भी इस लड़ाई में घसीट लिया।
हिना खान ने एक एपिसोड में यह बात कबूली कि शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और आकाश ददलानी उनकी हिट लिस्ट में हैं। वह इन तीनों के साथ बुरा व्यवहार करती हैं, इसके बाद ये सभी भी उन्हीं के अंदाज में उनसे पेश आते हैं।
(कौन बना Bigg Boss 11 के घर का नया कैप्टन, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
दरअसल बेनाफ्शा ने गुस्से में आकाश के बाल खींच लिए थे, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें खुद नॉमिनेट किया और कालकोठरी की सजा सुनाई। फिर सब्यसाची, आकाश और बंदिगी ने आपसी सहमति से टास्क में निराशाजनक प्रदर्शन करने के लिए हिना खान, हितेन तेजवानी को भी कालकोठरी में भेजने का फैसला लिया।
यह सुनते ही हिना खान का पारा चढ़ गया। अब वह कालकोठरी में बैठकर ही लव त्यागी और प्रियांक शर्मा को अपने इशारे पर नचा रही हैं। त्यागी ने बातचीत के दौरान कहा कि पिछले साल भी कॉमनर्स थे। इस पर हिना ने कहा, 'लेकिन आकाश ददलानी और अर्शी खान जैसे नहीं, ये तो सलमान खान से भी बड़े सेलिब्रिटी हैं।'
The #BB11 housemates discuss about Arshi Khan & Akash Dadlani! Catch the whole story tonight at 10:30pm! #BBSneakPeekpic.twitter.com/HFTqSdDPEw
— COLORS (@ColorsTV) November 10, 2017
हिना खान के इरादे इतने बुलंद है कि वह सलमान खान को भी अपनी लड़ाई में खींच लाई हैं। अब देखना होगा कि शनिवार को वीकेंड के वार में सलमान किसकी क्लास लगाते हैं।
ये भी पढ़ें: UK में भारतीय-पाकिस्तानी किराएदार पका सकेंगे कढ़ी, केस हारा मकान मालिक
Source : News Nation Bureau