विकास और शिल्पा शिंदे
कंट्रोवर्सी से भरे बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी है। कभी टास्क को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर घरवाले अक्सर आपस में भिड़ते हुए नजर आते है।
वहीं, दूसरी तरफ इस गरमा-गर्मी के माहोल में नए दोस्ती के फूल खिल रहे है। शुरुआत से किसी न किसी बात को लेकर टकराने वाले विकास और शिल्पा शिंदे की दूरियां अब नजदीकियों में बदल रही है।
पिछले कुछ दिनों से हालात बदले हुए नजर आ रहे है। टास्क के दौरान पुनीश से फिजिकल होने पर विकास से कप्तानी छीन ली गई और इसके साथ उन्हें कालकोठरी में बंद कर दिया गया।
आज के एपिसोड में कालकोठरी में बंद विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच दोस्ती का फूल खिलेगा। विकास से जब शिल्पा मिलने आई तो विकास ने उनसे माफी मांगते हुए उन्हें चूम लिया।
.@lostboy54 gives Shilpa Shinde an extremely sweet apology. Are you looking forward to their new found friendship? #BB11#BBSneakPeekpic.twitter.com/xiUwHYWDso
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 18, 2017
गौरतलब है कि लग्जरी बजट टॉस्क के दौरान विकास और पुनीष शर्मा के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली। पूरे सीजन के दौरान विकास कभी भी कैप्टन नहीं बन सकते हैं।
और पढ़ें: हर्षिता दहिया के मर्डर पर बहन ने किया खुलासा, कहा- मेरे पति ने की हत्या
Source : News Nation Bureau