Bigg Boss 11: विकास गुप्ता ने किया ऐसा काम कि शिल्पा शिंदे को बोलना पड़ा 'थैंक्यू'

शिल्पा शिंदे बिग बॉस के घर में वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते-होते बच गईं।

शिल्पा शिंदे बिग बॉस के घर में वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते-होते बच गईं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: विकास गुप्ता ने किया ऐसा काम कि शिल्पा शिंदे को बोलना पड़ा 'थैंक्यू'

विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे (फाइल फोटो)

'बिग बॉस' सीजन 11 में आए दिन हंगामा होता है, लेकिन लड़ाई-झगड़े के बीच कई बार आपको फनी सीन्स भी देखने को मिल जाएंगे। अगर मस्ती-मजाक की बात हो रही है तो शिल्पा शिंदे का नाम कैसे ना आए? जी हां, इस बार विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के साथ कुछ ऐसा हुआ कि 'अंगूरी भाभी' को अपने सबसे बड़े दुश्मन (जो अब दोस्त बन गए हैं) से 'थैंक्यू' बोलना पड़ा।

Advertisment

दरअसल शिल्पा शिंदे बिग बॉस के घर में वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते-होते बच गईं। शिल्पा, विकास और पुनीश खाने की बात कर रहे थे। विकास सोफे पर बैठे थे और शिल्पा सोफे पर टिककर खड़ी थीं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: घर में आएगा तूफान, एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री

इसी बीच बातचीत के दौरान ही मजाक-मजाक में वह सोफे पर गिर जाती हैं और उनकी ड्रेस ऊपर होने लगती है, लेकिन इसके पहले ही विकास उन्हें पकड़ लेते हैं। पुनीश भी भागकर शिल्पा के पैर पकड़ लेते हैं।

इस घटना के बाद तीनों हंसने लगते हैं। शिल्पा हाथ जोड़कर विकास से कहती हैं, 'मेरी इज्जत बचाने के लिए थैंक्यू.. मैं आपका अहसान जिंदगी भर नहीं भूलूंगी।' इस बात पर विकास मुस्कुरा देते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या दिल्ली की इन जगहों पर घूमे हैं आप, जहां जुड़ा है इतिहास

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Shilpa Shinde vikas gupta bigg boss 11
Advertisment