Bigg Boss 11: सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ ट्विटर पर भी छाईं शिल्पा शिंदे

14 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। टॉप चार कंटेस्टेंट्स में शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा शामिल थे।

14 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। टॉप चार कंटेस्टेंट्स में शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा शामिल थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ ट्विटर पर भी छाईं शिल्पा शिंदे

हिना खान और शिल्पा शिंदे (ट्विटर)

रियलिटी शो 'बिग बॉस-11' को जीतने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इस सीजन के प्रतिभागियों में ट्विटर पर सर्वाधिक चर्चा में रहने वाली प्रतिभागी रहीं।

Advertisment

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्विटर पर शो के दौरान (एक अक्टूबर, 2017-15 जनवरी, 2018) 4.1 करोड़ से ज्यादा ट्वीट किए गए। इसने 'हैशटैगबिग बॉस -11' को लोकप्रिय रियलिटी शो का अब तक का सबसे चर्चित सीजन बना दिया।

हफ्ते के अंत (13-14 जनवरी) तक 'बिग बॉस-11' से संबंधित 57 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 10 विनर के चमके सितारे, बॉलीवुड में हुई एंट्री

जैसा कि शिल्पा विजेता बनी हैं, उनसे संबंधित 30 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए। वह शो की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली प्रतिभागी के तौर पर भी उभरीं, इस मामले में दूसरे स्थान पर अभिनेत्री हिना खान और तीसरे स्थान पर निर्माता विकास गुप्ता रहे।

आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शो से संबंधित 53 लाख ट्वीट हुए।

शो के मेजबान अभिनेता सलमान खान ने शिल्पा शिंदे को ग्रैंड फिनाले में विजेता घोषित किया। शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर हुआ।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में बालों की ऐसे करें देखभाल, अपनाएं आसान TIPS

Source : News Nation Bureau

Shilpa Shinde Salman Khan bigg boss 11
Advertisment