कंट्रोवर्सी से भरे बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी है। कभी टास्क को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर घरवाले अक्सर आपस में भिड़ते हुए नजर आते है।
शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के झगड़े ने घर में कोहराम मचा दिया है। पिछले एपिसोड में शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता को इतना परेशान किया कि यह मामला कन्फेशन रूम तक पहुंच गया।
विकास, अर्शी और मेहजबीं को टास्क में बेहतर परफॉर्म न कर पाने के कारण जेल जाना पड़ा लेकिन वहां भी शिल्पा विकास को परेशान करने पहुंच गई। परेशानी के सारे हथकंडे अपनाते हुए शिल्पा ने विकास पर पर्सनल कमेंट भी किया।
Shilpa Shinde is still not done testing @lostboy54's patience! What will happen next? Find out tonight at 10:30pm! #BB11#BBSneakPeekpic.twitter.com/rBqHSGzg46
— COLORS (@ColorsTV) November 3, 2017
शिल्पा के साथ टार्चर करने आकाश ददलानी भी पहुंचे। विकास जेल में सोने की कोशिश करते है लेकिन शिल्पा उनपर काफी कमेंट्स मारती है और जब विकास मुंह ढक कर सोने की कोशिश करते है तब शिल्पा जेल में बोतल फेंक देती है।
इसके बाद विकास पूरे घर को सर पर उठा लेते है और एक बार फिर घर से भागने की कोशिश करते है।