Bigg Boss 11: शिल्पा की हरकतों से परेशान विकास जेल से हुए फरार, घरवाले हैरान

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के झगड़े ने घर में कोहराम मचा दिया है। पिछले एपिसोड में शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता को इतना परेशान किया कि यह मामला कन्फेशन रूम तक पहुंच गया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: शिल्पा की हरकतों से परेशान विकास जेल से हुए फरार, घरवाले हैरान

कंट्रोवर्सी से भरे बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी है। कभी टास्क को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर घरवाले अक्सर आपस में भिड़ते हुए नजर आते है।

Advertisment

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के झगड़े ने घर में कोहराम मचा दिया है पिछले एपिसोड में शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता को इतना परेशान किया कि यह मामला कन्फेशन रूम तक पहुंच गया

विकास, अर्शी और मेहजबीं को टास्क में बेहतर परफॉर्म न कर पाने के कारण जेल जाना पड़ा लेकिन वहां भी शिल्पा विकास को परेशान करने पहुंच गई परेशानी के सारे हथकंडे अपनाते हुए शिल्पा ने विकास पर पर्सनल कमेंट भी किया

शिल्पा के साथ टार्चर करने आकाश ददलानी भी पहुंचे। विकास जेल में सोने की कोशिश करते है लेकिन शिल्पा उनपर काफी कमेंट्स मारती है और जब विकास मुंह ढक कर सोने की कोशिश करते है तब शिल्पा जेल में बोतल फेंक देती है।

इसके बाद विकास पूरे घर को सर पर उठा लेते है और एक बार फिर घर से भागने की कोशिश करते है

Shilpa Shinde vikas gupta bigg boss 11
      
Advertisment