'बिग बॉस सीजन 11' अब धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। इस घर में आए दिन झगड़ा होता है। कभी टास्क को लेकर तो कभी कप्तान बनने के लिए। बंदगी कालरा के बेघर होने के बाद एक बार फिर किसी कंटेस्टेंट के घर से जाने की बारी आ गई है। घरवालों ने मिलकर 'अंगूरी भाभी' यानि शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी को नॉमिनेट किया है।
शिल्पा शिंदे ने जब घर में एंट्री की थी तो वह विकास गुप्ता से लड़ते हुए आई थीं। करीब दो हफ्ते तक उनका रवैया बेहद आक्रामक था, लेकिन धीरे-धीरे वह नम्र पड़ गईं। शिल्पा और विकास के बीच सारा विवाद खत्म होने के बाद उनकी दोस्ती हो गई। वहीं शिल्पा मस्ती-मजाक और सही बातों पर स्टैंड लेने की वजह से सबकी फेवरेट हो गईं।
भले ही घर में हिना खान समेत कुछ कंटेस्टेंट उन्हें पसंद नहीं करते, लेकिन सलमान खान खुद शिल्पा की तारीफ करते नहीं थकते। शिल्पा शिंदे बाहर सभी की फेवरेट बन चुकी हैं, लेकिन इसके कई कारण भी हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों शिल्पा 'बिग बॉस' की विनर बन सकती हैं:
ये भी पढ़ें: BIGG BOSS 11: तो इन कारणों से मास्टरमाइंड विकास गुप्ता बन सकते हैं विनर!
Source : Sonam Kanojia