/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/02/58-shilpashinde.jpg)
शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता (ट्विटर)
'बिग बॉस सीजन 11' में आए दिन घरवालों के बीच झगड़ा होता है। कभी खाने को लेकर तो कभी टास्क के लिए। लेकिन इस बार बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को ऐसा टास्क दिया, जिसमें सभी ने खूब मस्ती की और जमकर नाचे।
दरअसल घर में नया कप्तान बनाया जाना है। ऐसे में विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा के बीच टक्कर होती है। घरवाले दोनों में से जिसको कैप्टन बनाना चाहते हैं, उसके लिए उन्हें डांस करना होगा। दिलचस्प बात यह रही कि शिल्पा शिंदे भी विकास को कप्तान बनाना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने खूब डांस किया।
ये भी पढ़ें: सुष्मिता ने मानुषी को मिस वर्ल्ड बनने से पहले कहा- अपना बेस्ट देना!
कलर्स ने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। दरअसल बिग बॉस सीजन की शुरुआत में विकास और शिल्पा के बीच दुश्मनी देखने को मिली थी। उनका खूब झगड़ा होता था। विकास ने दो बार घर से भागने की भी कोशिश की। हालांकि, अभी दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। कई मौकों पर वह एक-दूसरे का साथ भी देते हैं।
Shilpa Shinde shows her support to @lostboy54 in the captaincy task! Catch her dancing tonight at 10:30 PM. #BB11#BBSneakPeakpic.twitter.com/iBo32gjS0N
— COLORS (@ColorsTV) December 1, 2017
रिपोर्ट्स की मानें तो विकास गुप्ता यह टास्क जीतकर घर के नए कप्तान भी बन गए हैं। अब आगे क्या होगा.. इसके लिए करना होगा नए एपिसोड का इंतजार।
ये भी पढ़ें: एयरटेल का ऑफर,149 रुपये में देगा अनलिमिटेड कॉलिंग
Source : News Nation Bureau