'बिग बॉस सीजन 11' में आए दिन घरवालों के बीच झगड़ा होता है। कभी खाने को लेकर तो कभी टास्क के लिए। लेकिन इस बार बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को ऐसा टास्क दिया, जिसमें सभी ने खूब मस्ती की और जमकर नाचे।
दरअसल घर में नया कप्तान बनाया जाना है। ऐसे में विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा के बीच टक्कर होती है। घरवाले दोनों में से जिसको कैप्टन बनाना चाहते हैं, उसके लिए उन्हें डांस करना होगा। दिलचस्प बात यह रही कि शिल्पा शिंदे भी विकास को कप्तान बनाना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने खूब डांस किया।
ये भी पढ़ें: सुष्मिता ने मानुषी को मिस वर्ल्ड बनने से पहले कहा- अपना बेस्ट देना!
कलर्स ने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। दरअसल बिग बॉस सीजन की शुरुआत में विकास और शिल्पा के बीच दुश्मनी देखने को मिली थी। उनका खूब झगड़ा होता था। विकास ने दो बार घर से भागने की भी कोशिश की। हालांकि, अभी दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। कई मौकों पर वह एक-दूसरे का साथ भी देते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो विकास गुप्ता यह टास्क जीतकर घर के नए कप्तान भी बन गए हैं। अब आगे क्या होगा.. इसके लिए करना होगा नए एपिसोड का इंतजार।
ये भी पढ़ें: एयरटेल का ऑफर,149 रुपये में देगा अनलिमिटेड कॉलिंग
Source : News Nation Bureau