Advertisment

Bigg Boss 11: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बेघर होने की ये है वजह

अगर उस दिन टास्क में वह हिना के कहने पर लव त्यागी को ना बचाकर खुद को बचातीं तो शायद आज वह घर से बेघर नहीं होतीं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बेघर होने की ये है वजह

सपना चौधरी (ट्विटर)

Advertisment

'बिग बॉस सीजन 11' में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था, लेकिन अपनी ही गलतियों की वजह से वह बेघर हो गईं। यही नहीं, सलमान खान के समझाने के बावजूद उन्होंने हिना खान की वजह से अपनी नेगेटिव इमेज बना ली। आइये आपको बताते हैं कि आखिर क्यों सपना घर से हुईं बेघर...

- शिल्पा शिंदे ने एक बार लड़ाई के दौरान सपना के लिए कहा था कि उनके दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और हैं। यह बात सपना पर पूरी तरह फिट बैठती है। दरअसल शुरुआत से ही उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अपनी इमेज कैसी बनाएं। कभी वह दबंग अंदाज में नजर आतीं तो कभी चिड़चिड़ी और बदमिजाज। वह हमेशा धमकी देने के अंदाज में बात करती थीं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: पुनीश और आकाश के झगड़े ने घर में मचाया तहलका, देखें वीडियो

- घर में कई बार ऐसे मौके आएं, जब वह अपनी इमेज बना सकती थीं। यही नहीं, धमाकेदार डांस के जरिए भी वह वोट कमा सकती थीं, लेकिन उन्हें जब भी ऐसे मौके मिले, वह हिना खान समेत दूसरों का मुंह ताकती नजर आईं। ज्यादातर समय वह घर में लेटी और बालों पर हाथ फेरती दिखीं।

- सपना पहले तो समझ नहीं पाई कि वो किसका साथ दे। फिर वह हिना खान के ग्रुप में शामिल हो गईं। हिना उन्हें जो करने को कहती थीं, सपना वही करती थीं। यही वजह है कि हिना ने पुनीश के खिलाफ सपना को भड़काया और वह बिना कुछ सोचे-समझे उनसे भिड़ गईं। इसके लिए सलमान ने उन्हें फटकार भी लगाई।

- सिर्फ एक मौका ऐसा आया था, जब उन्होंने अर्शी खान के नाक में दम कर दिया था। उस वक्त सपना की काफी तारीफ भी हुई थी, लेकिन उस दिन के बाद से उन्होंने अपने दिमाग का इस्तेमाल करना बंद कर दिया। ये भी कह सकते हैं कि हिना खान ने उनका ब्रेन वॉश किया।

- 'बिग बॉस' के घर में सभी कंटेस्टेंट स्ट्रैटजी के साथ खेल रहे हैं। अगर उस दिन टास्क में वह हिना के कहने पर लव त्यागी को ना बचाकर खुद को बचातीं तो शायद आज वह घर से बेघर नहीं होतीं।

ये भी पढ़ें: मॉम करीना कपूर ने बताया, तैमूर अली खान ऐसे मनाएंगे पहला बर्थडे 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg boss 11 Sapna Chaudhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment