Bigg Boss 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने कहा, चाहता हूं विकास गुप्ता 'बिग बॉस' फिनाले जीते

खेल से आकाश डडलानी के बाहर होने के बाद 'बिग बॉस' के घर में चार प्रतिभागी पुनीत शर्मा, हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता बचे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने कहा, चाहता हूं विकास गुप्ता 'बिग बॉस' फिनाले जीते

मनवीर गुर्जर (फाइल फोटो)

टीवी शो 'बिग बॉस' के सीजन-10 के विजेता मनवीर सिंह गुर्जर का कहना है कि वह इस रिएलिटी शो के 11वें सीजन में विकास गुप्ता को विजेता के रूप में देखना चाहते हैं।

Advertisment

मनवीर फिल्म 'आज की अयोध्या' से बॉलीवुड में आगाज कर रहे हैं। फिल्म के लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'वह बिग बॉस में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सलाम करना चाहते हैं।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: हिना खान ने नहीं मानी विकास गुप्ता की बात, दोनों के बीच खूब हुई तकरार

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह एक आम आदमी और मशहूर हस्तियों के बीच मुकाबला है। बिग बॉस में जो भी गया वह बड़ी हस्ती है। यह सीमा रेखा उन लोगों ने खींची है, जो बाहर बैठे हैं। बंदगी (कालरा) और अर्शी (खान) अपने आप में हस्ती हैं, लेकिन यह अब उन पर निर्भर है कि भविष्य में वह खुद को कैसे आगे बढ़ाती हैं।'

मनवीर ने कहा, 'जहां तक 'बिग बॉस' के अंतिम चार प्रतिभागियों की बात है, मुझे विकास (गुप्ता) बेहद सकारात्मक लगते हैं। मैं विकास गुप्ता की जीत के पक्ष में हूं। मैं उन्हें 'बिग बॉस' जीतते देखना चाहता हूं। मेरा मानना है कि लोगों को उन प्रतिभागियों को समर्थन देना चाहिए, जिन्हें वे पसंद करते हैं।'

खेल से आकाश डडलानी के बाहर होने के बाद 'बिग बॉस' के घर में चार प्रतिभागी पुनीत शर्मा, हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता बचे हैं। 14 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है। खबरों की मानें तो घर-घर में 'अंगूरी भाभी' के नाम से मशहूर शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 1 जून को रिलीज होगी 'वीरे दी वेडिंग', इस फिल्म करीना कपूर कर रही हैं कमबैक

Source : IANS

Shilpa Shinde vikas gupta bigg boss 11
      
Advertisment