'बिग बॉस सीजन 11' में इस हफ्ते शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेट हुए हैं। इनमें से जिस कंटेस्टेंट को कम वोट मिलेंगे, वह घर से बेघर हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज्यादातर लोग लव के बाहर होने की बात कह रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि वोट के मामले में उन्होंने प्रियांक और हितेन को पीछे छोड़ दिया है।
लव त्यागी बिग बॉस के घर में पड़ोसी बनकर आए थे। उन्हें शुरुआत से ही कमजोर कंटेस्टेंट माना जाता रहा है, क्योंकि वह बाकी घरवालों की तरह गेम नहीं खेल पा रहे। सलमान खान ने भी उन्हें हर हफ्ते इस बात का अहसास दिलाया कि वह घर में नजर नहीं आ रहे हैं। हर बार लव नॉमिनेट होते, लेकिन उनकी किस्मत हमेशा अच्छी रहती। अगर वो इस हफ्ते बेघर होते हैं तो इसके कई कारण होंगे:
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: शिल्पा के खाना बनाने के तरीके से नाराज हुई हिना खान, अर्शी ने लगाई आग
Source : Sonam Kanojia