Advertisment

Bigg Boss 11 Day 7, Episode 8: इस हफ्ते घर से सपना चौधरी, हिना खान समेत ये सदस्य हुए नॉमिनेट

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने घर में खूब धमाल मचाया लेकिन अब घर में पड़ोसियों की भी एंट्री होगी। दूसरी ओर घर में गरमा-गर्मी का माहौल बरकरार है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss 11 Day 7, Episode 8: इस हफ्ते घर से सपना चौधरी, हिना खान समेत ये सदस्य हुए नॉमिनेट

बिग बॉस 11

Advertisment

कुछ ही देर में बिग बॉस के घर में पड़ोसियों की एंट्री होगी। ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा। इसी बीच हीना और विकास गुप्ता के बीच तीखी नोकझोक भी देखने को मिलेगी। लड़ाई झगड़े के बाद विकास गुप्ता रो पड़ते है। 

दूसरी ओर घर में गरमा-गर्मी का माहौल बरकरार है शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच लड़ाई सिलसिला भी जारी है 

शिल्पा और विकास का झगड़ा घर का माहौल बिगड़ देगा और हिना खान इस लड़ाई में कूद पड़ेंगी।

आज के एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में जिस सदस्य को सबसे कम वोट मिलेंगे वो नॉमिनेट हो जाएंगे। 

आखिर में शो को दर्शक बन देख रहे पड़ोसी मुख्य घर में एंट्री लेंगे बिग बॉस ने उन्हें एक टास्क दिया है जो उन्हें करना पड़ेगा

Live Updates:

# पुनीश ने बंदीशा से जाहिर की अपने मन की बात

#शिल्पा विकास के बेड से नहीं हटी

#विकास को परेशान करने के लिए शिल्पा ने गाया गाना 

#प्रियंक के बाहर होने पर हिना ने विकास को ठहराया जिम्मेदार

#तुम्हारी करनी बहुत गंदी है .. विकास ने शिल्पा से कहा 

#बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को हिंदी में बोलने के लिए कहा

#विकास ने फ्लोर पर फोड़े अंडे

#विकास ने माइक उतरा

#घरवालों ने फेंका हुआ अंडा साफ़ करने के लिए कहा

#विकास ने घरवालों के कहने पर की सफाई

#शिल्पा और विकास में तीखी तकरार

#खुद को सुरक्षित करने के लिए दूसरे सदस्यों से वोट करने की अपील शुरू

#हीना, हितेन , विकास और बेन ने ज्योति को दिया वोट

#वोट के लिए अर्शी ने कहा- वोट करो नोट करो

#घरवालों ने वोट के लिए मांगा समय 

#पुनीष ने आकाश को दिया वोट

#समर्थन के लिए हीना का वक़्त शुरू

#समर्थन के लिए शिल्पा का वक़्त शुरू

#अर्शी ने शिल्पा को दिया वोट

#समर्थन के लिए विकास का वक़्त शुरू

#समर्थन के लिए हितेन का वक़्त शुरू , हितेन ने सपना से मांगा वोट

#शिवानी दुर्गा ने हितेन को किया वोट

#समर्थन के लिए बंदिगी का वक़्त शुरू, सपना ने दिया वोट

#बंदगी के लिए वोट न करने पर ज्योति शर्मिंदा, सपना चौधरी को किया वोट

#समर्थन के लिए पुनीश का वक़्त शुरू,ज्योति से भिड़े

#कुछ ही देर में घरवालों के बजेंगे 12, पड़ोसियों की होगी एंट्री 

# पुनीश ने ज्योति से कहा अगर आपने वोट किया तो स्विमिंग पूल में डुबो कर फेंक दूंगा वोट

#पुनीश के इस बर्ताव से रोइ ज्योति, घरवालों ने समझाया

#आकाश ने पुनीश को दिया वोट, बताया अपना भाई

#समर्थन मांगने के लिए सपना का वक़्त शुरू

#ज्योति का वोट बचा है लेकिन सपना ने इंकार किया

#पड़ोसी ने किया तय किसी बचना और नॉमिनेट करना है

# समर्थन मांगने के लिए शिवानी का वक़्त शुरू

#बेन के लिए समर्थन का वक़्त शुरू 

#ज्योति ने बेन को दिया वोट

#नॉमिनेशन टास्क हुआ खत्म

# हीना, विकास, सपना और शिवानी हुए नॉमिनेट , पड़ोसियों के फैसले के बाद होगी अंतिम घोषणा

#चारों पड़ोसी एक साथ घर में लेंगे एंट्री 

# आपस में टकराये हीना और विकास

# पड़ोसियों ने ज्योति को किया नॉमिनेट, बंदिगी से वादा पूरा न करने पर किया नॉमिनेट

#चारों पड़ोसियों ने एक साथ घर में ली एंट्री, घरवालों ने किया स्वागत

#घरवालों ने पड़ोसियों का किया स्वागत

और पढ़ें: Bigg Boss 11: बिग बॉस के घर से बाहर हुए प्रियंक शर्मा की एक बार फिर हो सकती है एंट्री !

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg boss 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment