Advertisment

Bigg Boss 11 Episode 4: पड़ोसियों ने जुबैर, शिल्पा और आकाश को कालकोठरी में भेजा

बिग बॉस 11 में पहले दिन से जारी नोंक-झोंक और झगड़े के बीच घर के सदस्यों में एक दूसरे के लिए दरार बढ़ती ही जा रही है। आज पांचवे दिन पहला शुक्रवार वार एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss 11 Episode 4: पड़ोसियों ने जुबैर, शिल्पा और आकाश को कालकोठरी में भेजा

Bigg Boss 11 Live updates

Advertisment

'बिग बॉस 11' में पहले दिन से जारी नोंक-झोंक और झगड़े के बीच घर के सदस्यों में एक-दूसरे के लिए दरार बढ़ती ही जा रही है। आज पांचवे दिन पहला शुक्रवार वार एपिसोड प्रसारित किया गया। 

आज के एपिसोड में पड़ोसियों को शिल्पा, जुबैर और अर्शी को कालकोठरी में भेजना था। लेकिन उन्होंने अर्शी को सेफ कर उसकी जगह आकाश को जेल में भेज दिया। लेकिन यहां भी शिल्पा बाज नहीं आईं और वह आकाश की मदद से कालकोठरी से भाग कर घर में पहुंच गई।

रात के अंधेरे में वह घर में सो रहे सदस्यों के बीच पहुंचती हैं और यहां से एक चप्पल उठाती हैं और विकास के सिर के पास रखकर वापस जेल में चली जाती हैं। लेकिन यह सब सपना चौधरी रही होती हैं और वह इसके बाद कालकोठरी पहुंच जाती हैं।

कल के एपिसोड में सलमान खान आएंगे और ये देखना खास होगा कि घर से कौन सा सदस्य नॉमिनेट होता है। 

सीजन 11 के 5वें एपिसोड में पहली बार हिना खान आगबबूला नजर आईं। अकसर शांत दिखाई देने वाली हिना इस बार अर्शी खान पर बुरी तरह भड़क गई। हिना को ये गुस्सा अर्शी के बार-बार गलत ढंग से छूने पर आया। पिछले एपिसोड में शिल्पा शिंदे, जुबैर खान, अर्शी खान और विकास गुप्ता को नॉमिनेट किया गया था।

और पढ़ें: TRP Ratings Week 39: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति नंबर 1 पर कायम, कुंडली भाग्य दूसरे पायदान पर

हिना ने अर्शी को यह चुनौती भी दी कि यदि इस बार उन्होंने हाथ लगाने की कोशिश की तो वह सीधा घर के बाहर जाएंगी। हिना ने कहा कि अर्शी को भी सलमान वैसे ही बाहर फेकेंगे जैसे पिछले सीजन में प्रियंका जग्गा को भेजा गया था।

LIVE UPDATES: 

शिल्पा जेल से भागीं, विकास के सिर के पास चप्पल रखकर वापस चली गई जेल  

अर्शी खान को सेफ करने पर भड़की हिना खान

पड़ोसियों ने अर्शी को बचाया और कालकोठरी की सजा के लिए जुबैर, शिल्पा और आकाश को चुना

# पड़ोसी इन तीनों में से किसी एक को सेफ कर, इनकी जगह किसी और को भेज सकते हैं कालकोठरी में

जुबैर, शिल्पा और आकाश घर कौन होगा कालकोठरी में 

बेनफाशा ने कहा कि अपनी लड़ाई के बीच मुझे मत लाओ

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता आपस में भिड़े

शिल्पा शिंदे के कपड़ों पर विकास गुप्ता ने डाली चाय

अर्शी खान ने हिना खान को दी गालियां

पांचवे दिन की शुरुआत हम तुम एक कमरे में बंद हो गाने से हुई

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg boss 11 Bigg Boss 11 live updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment