बिग बॉस 11 में आज चौथे दिन के एपिसोड में सभी घरवालों की सुबह चक धूम धूम गाने से हुई। सुबह होने के बाद ही घर वाले आपस में झगड़ने लगे। घर में पहले दिन से ही शुरू हुआ अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ऐसे में जब विकास गुप्ता के खिलाफ विकास ददलानी रैप गाने लगे, तो शिल्पा शिंदे उनका साथ दे रही थीं। इसके बाद जुबैर खान और बंदगी कालरा के बीच भी लड़ाई हुई। विकास ने शिल्पा से पूछा कि आखिर वो क्यों लोगों को बता रही हैं कि हम दोनों दोस्त थे, जबकि ऐसा नहीं है।
शिल्पा शिंदे सो रही थी, तभी विकास गुप्ता कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'मैं इन्हें इतने आराम से सोने नहीं दूंगा। मुझे ऐसा कुछ करना है कि मैं बिग बॉस कि प्रॉप्टी न खराब करू, इन्हें टच भी नहीं करना है, क्योंकि इन्हें टच करने से कोई फायदा नहीं है। लेकिन मैं इन्हें सोने नहीं दूंगा।'
और पढ़ें: कंगना रनौत-ऋतिक रोशन विवाद: जानें, क्या है पूरा मामला और कैसे शुरू हुआ ये झगड़ा
इसके बाद घर में जुबैर और शिल्पा शिंदे की जमकर लड़ाई हुई। जुबैर ने शिल्पा को दो कौड़ी की औरत कहा। इसके साथ ही कहा कि वह उससे पूछकर खाना बनाया करा। इस बात से नाराज शिल्पा रोने लगी, तभी अर्शी ने उसे समझाया और कहा कि वह ना रोए।
घरवालों को आज लग्जरी बजट का आखिरी और अंतिम टास्क दिया गया। इसमें हिना को आंखों पर काली पट्टी बांधकर मुर्गियों को पकड़ना था।, जिसे उन्होंने पड़ोसियों से कम समय में पूरा किया। इसके बाद शिल्पा शिंदे, विकास और हितेन को टास्क दिया गया, जिसे उन्होंने पूरा किया।
LIVE UPDATEST:
# पड़ोसी 5 में से 3 टास्क जीते
# इस टास्क में शिल्पा, हितेन और विकास को आंखों पर काली पट्टी बांध कर छू कर जानवरों को पहचानना था।
# लगजरी बजट की आखिरी और अंतिम चुनौती, पड़ोसियों ने इसे 11 सेकंड में पूरा किया है।
# शिल्पा ने कहा- अब नहीं बनाऊंगा खाना, अर्शी खान ने समझाया
# जुबैर ने शिल्पा को बोला दो कौड़ी की औरत
# घर में अर्शी और शिल्पा की दोस्ती बढ़ी
# जुबैर खान खाने को लेकर शिल्पा पर भड़के
# अगली चुनौती सपना, ज्योति और प्रियांक पूरी करेंगे।
# 6 मिनट 22 सेकंड में इस चुनौती को पड़ोसियों ने शुरू किया है।
# घर में अगली चुनौती के तौर पर हिना खान को चार मुर्गियों को पकड़ना होगा और आंखों में काला चश्मा लगाना होगा। अर्शी और पुनीश इसमें हिना की आंख बनेंगे।
# शिवानी दुर्गा घर मे रोईं, बेनफाशा ने उन्हें चुप करा रही हैं
# चौथे दिन की शुरुआत 'गुलाबो' गाने से हुआ
# शिवानी दुर्गा शिल्पा को सोते हुए घूरती है
# प्रियांक, हिना खान और पुनीश आकाश आपस में भीड़े, इसके साथ ही अर्शी के गाली देने पर सदस्यों को हुई प्रॉब्लम।
# शिल्पा और अर्शी आपस में विकास की बुराई करती है, शिल्पा ने कहा कि उसे विकास ने बहुत सताया है, उसे दुखी देखकर मैं बहुत खुश हूं।
Source : News Nation Bureau