Bigg Boss 11 Episode 11: विकास गुप्ता बने घर के पहले कैप्टन,एलिमिनेशन से हुए सेफ

बिग बॉस 11 के 11वें एपिसोड में घर को विकास गुप्ता के रूप में अपना पहला कैप्टन मिला,इसलिए वो एलिमिनेशन से सेफ हो गए है

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
Bigg Boss 11 Episode 11: विकास गुप्ता बने घर के पहले कैप्टन,एलिमिनेशन से हुए सेफ

बिग बॉस 11:विकास गुप्ता बने घर के पहले कैप्टन

रिएलिटी शो बिग बॉस 11 में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे है। एपिसोड 11 में जहां घर को विकास गुप्ता के रूप में अपना पहला कैप्टन मिला है वहीं कैप्टेन्सी टास्क के दौरान पुनीश शर्मा के साथ उनकी बहस भी देखने को मिली।

Advertisment

घरवाले अब अपने पाले बदलते हुए भी दिखे। विकास और शिल्पा के दोनों खास दोस्त आपस में अपने पाले बदल चुके हैं। मतलब शिल्पा के साथ अर्शी के बजाए अब हिना हैं और विकास के साथ हिना की बजाए अर्शी खड़ी हैं।

इसके साथ ही बिग बॉस के नियम अनुसार घर का कैप्टन एलिमिनेशन की प्रक्रिया से बाहर रहता है। यानि विकास गुप्ता इस हफ्ते सेफ है।

आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कालकोठरी में जाने से बचने के लिए घरवाले एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे। सपना चौधरी और अर्शी के बीच की तकरार बढ़ती जा रही है वहीं हिना विकास पर कैप्टेन्सी का फायदा उठाने का भी आरोप लगाती है।

#विकास गुप्ता के कैप्टन बनने के बाद से घर में आया भूचाल

#कैप्टन विकास गुप्ता ने हिना और आकाश को बाहर बुलाया, लेकिन उन्होंने ने उनकी बात अनसुनी कर दी 

#अर्शी,हितेन और कैप्टन विकास गुप्ता के बीच टास्क को लेकर डिस्कशन

#कैप्टन विकास गुप्ता और हिना खान के बीच बढ़ रही है तकरार

#बिग बॉस ने विकास को घर के पहले कैप्टन बनने पर बधाई दी 

#कैप्टन विकास गुप्ता को लेकर घरवालों की दो राय, अर्शी के विकास को सपोर्ट करने से पुनीश और आकाश हैरान 

#विकास गुप्ता बने बिग बॉस के घर के पहले कैप्टन 

#अपने पसंदीदा कैंडिडेट को जीतने के लिए घरवालों को अपने सामान का बलिदान देना होगा 

#कैप्टेन्सी के लिए बिग बॉस ने दिया नई टास्क, हिना करेंगी टास्क का संचालन 

#घरवाले विकास गुप्ता के दावेदार बनने से खुश, हिना खान दिखी नाखुश 

#पडोसी सब्यसाची ने हिना खान को कैप्टन के दावेदारी से हटाया और विकास गुप्ता को दूसरा दावेदार बनाया 

#सब्यसाची से बिग बॉस ने कपटेंसी के दो दावेदारों में से एक को हटाने को कहा और रेड टीम में से किसी एक को दावेदारी के लिए चुनना है 

#शिवानी दुर्गा के रैप पर घर वालों की मस्ती 

#शिल्पा और हिना के एक्टिंग स्किल्स को लेकर चर्चा करते विकास

#पड़ोसियों को विशेष अधिकार के तहत, कैप्टन के दोनों दावेदारों में से एक किसी को हटाने और किसी दूसरे को उसकी जगह लाने का अधिकार 

#बिग बॉस ने पड़ोसियों को विशेष अधिकार दिया 

#अर्शी ने सपना को कचरा बीनने वाली कहा, बदले में सपना ने उन्हें 'बिना चोटी वाली डायन' कहा

#हिना के कैप्टन की दावेदार बनने से अर्शी नाखुश, सपना ने दिया हिना का साथ 

#हिना ने विकास को बद्तमीज कहा, लड़कियों से झगड़ने का आरोप लगाया 

#विकास और हिना में हुई तीखी बहस 

#घरवालों ने हिना को पूरी बात न बताने पर नाराजगी जताई 

#हिना ने बिग बॉस को कैप्टन के दोनों दावेदारों के नाम बताएं

#शिल्पा के पक्ष न लेने पर अर्शी हुई खफा 

#हिना और पुनीश को कैप्टन के लिए दावेदार चुना गया

#बिग बॉस ने हिना को रेड टीम से कैप्टन के लिए दो नामो को चुनने को कहा 

#हिना खान और शिल्पा शिंदे में परांठो को लेकर बहस 

#हितेन पर चिल्लाई शिल्पा 

#सुबह के नाश्ते को लेकर घरवालों में तकरार 

#बैंग बैंग गाने की धुन पर उठे घर वाले 

Bigg Boss 11: कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा ने अपने एलिमिनेशन पर तोड़ी चुप्पी

एफटीआईआई के छात्रों ने अनुपम खेर के सामने रखे 9 मुद्दे

Source : News Nation Bureau

bigg boss 11 Hina Khan captain episode 11 Salman Khan vikas gupta
      
Advertisment