Advertisment

Bigg Boss 11 Day 5, Episode 6 updates: सलमान खान ने प्रियांक शर्मा को कहा- आउट

ऐसे में इन सात दिनों में घर के सदस्यों के बीच हुई नोंक​ झोंक, तू तू-मैं मैं और गाली गलौच पर सलमान खान आज वीकएंड के वार में घर वालों को फटकार लगाने वाले हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss 11 Day 5, Episode 6 updates: सलमान खान ने प्रियांक शर्मा को कहा- आउट

सलमान ने प्रियांक शर्मा को कहा- आउट

Advertisment

'बिग बॉस 11' में छठें दिन के एपिसोड में शनिवार को 'वीकेंड का वार' दिखाया गया। होस्ट सलमान खान ने एक हफ्ते के अंदर घर में सदस्यों के बीच हुई नोंक​ झोंक, तू तू-मैं मैं और गाली-गलौच को लेकर उनको तगड़ी फटकार लगाई।

घर के अंदर जाते ही सलमान खान काफी गुस्से में नजर आए। सलमान ने जुबैर को कहा कि तुम मुझे भाई मत बोलो। सब घर में एक ही व्यक्ति से डर रहे हैं। इसके साथ ही सलमान ने जुबैर को उनका स्टेटमेंट याद दिलाया, जिसमें उन्होंने अर्शी को '2 रुपीज औरत' कहा था। सलमान ने उन्हें हड़काते हुए कहा कि भाई-वाई मत कह मुझे।

सलमान ने जुबैर को कहा, 'तुम्हारी सारी असली हकीकत सामने आ गई है। यह आदमी किसी का कोई रिश्तेदार नहीं है। तू डोंगरी का नाम डुबो रहा है। क्या बोल रहा था कि वहां भाई बनने का सर्टिफिकेट दिया जाता है? इस दौरान सल्लू ने जुबैर की गलत हरकतों को देख उसे 'जूबी बेबी' नाम से पुकारा।

सुल्तान यही नहीं रुके उन्होंने हिना खान और अर्शी खान को भी फटकारा और कहा कि घर में जो हो रहा है सब नजर आ रहा है। इसके बाद उन्होंने विकास, ​प्रियांक और आकाश को भी संभलकर रहने की हिदायत दी।

बता दें भाईजान पड़ोसी के तौर पर 'बिग बॉस' के घर के बगल में रह रहे हैं, इसलिए उन्होंने शिकायत कि उन्हें घरवालों ने सोने नहीं दिया है।

और पढ़ें: BIGG BOSS 11: सलमान 'बिग बॉस 11' में घर वालों के बजाने वाले हैं 12

LIVE UPDATES:

हिना बोलीं- अर्शी ने मुझे कई बार जानबूझ कर धक्का दिया

प्रियांक ने कहा- ये मेरी गलती है मैंने धक्का दिया।

सलमान खान ने प्रियांक शर्मा को कहा- आउट

सलमान खान ने आकाश को बताया झगड़े की जड़

# सलमान खान ने विकास से पूछा शुक्रवार को रात में 12 बजे क्या हुआ था।

शुक्रवार रात को आकाश और विकास आपस में भिड़े

# सलमान ने आकाश और पुनीश को घर में सही से रहने की चेतावनी दी।

सलमान को कंटेस्टेंट पर आया गुस्सा, जुबैर, अर्शी को जमकर लताड़ा

# अर्शी ने बताया कि मुझे और शिल्पा शिंदे को जुबैर ने किन्नर कहा। इसलिए मैंने इस तरह की बातें की।

सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट के एक दिन पहले की लड़ाई को दिखाया

जुबैर खान ने कहा मैं अपने बच्चों के लिए आया ​हूं, बदलने की कोशिश कर रहा हूं।

मैं अर्शी के कपड़ों के लिए सबसे लड़ी और कहा कि कोई भी उसके कपड़ों के लिए कुछ भ नहीं बोलेगा। हिना बोलते-बोलते रोने लगीं।

जुबैर खान बिग बॉस में अपनी पहचान बदलने आया है

अर्शी ने बढ़ाचढ़ा कर सलमान खान को बताईं बातें। इस पर सलमान ने कहा कि सब दिखता है यहां।

सलमान खान ने हिना को कहा, जब से जुबैर यहां आया है यहां गाली गलौच कर रहा है और आप इसे कुछ नहीं कह रही हैं। जब आपके साथ ये सब होगा, तब आप यही करोगे।

जुबैर ने कहा- शर्मिंदा हूं इसके लिए

जुबैर खान को दो कौड़ी की औरत कहने पर सलमान खान ने लताड़ा

जुबैर, ज्योति, अर्शी, शिल्पा और बंदगी कालरा हुए नॉमिनेट

# 'वीकेंड का वार' में सलमान खान घरवालों को लगा रहे हैं फटकार

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg boss 11 Bigg Boss 11 live updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment