Advertisment

बिग बॉस 11: घर में आकाश लाया तूफ़ान, विकास को मिली होश उड़ा देने वाली सजा

विकास के नॉमिनेशन से गुस्साए कुछ घरवालों का पारा इतना बड़ा कि बात हाथापाई तक जा पहुंची।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बिग बॉस 11: घर में आकाश लाया तूफ़ान, विकास को मिली होश उड़ा देने वाली सजा

आकाश

Advertisment

बिग बॉस के घर में झगड़ों का सिलसिला जारी है। कभी टास्क को लेकर झगड़ा या आपस में तकरार। टास्क में बेहतर परफॉर्म न कर पाने पर पड़ोसियों का सरप्राइज एविक्शन हुआ जिसमे लुसिंडा निकोलस का घर में सफर कल खत्म हो गया

कंट्रोवर्सी से भरे बिग बॉस के घर नॉमिनेशंस की प्रक्रिया को शुरू करते हुए घर के कैप्टन विकास गुप्ता ने इस हफ्ते शिल्पा शिंदे, हिना खान, पुनीष शर्मा, सपना चौधरी, आकाश डडलानी, लव त्यागी और मेहजबीं सिद्दीकी को नॉमिनेट किया। 

विकास के नॉमिनेशन से गुस्साए कुछ घरवालों का पारा इतना बड़ा कि बात हाथापाई तक जा पहुंची पुनीश और आकाश विकास से बदला लेने के लिए घर में खूब उत्पात मचाएंगे।  वहीं आकाश और बेन आपस में टकराएंगे और घरवाले बीच-बचाव करेंगे। 

आज लग्जरी बजट टॉस्क जो मुड़ गया सो उड़ गया में सदस्यों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट्स के बीच चल रही लड़ाई अब नए मोड़ पर पहुंचेगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस विकास से कप्तानी का खिताब छीन लेंगे दरअसल लग्जरी बजट टॉस्क के दौरान विकास और पुनीष शर्मा के बीच काफी लड़ाई देखने को मिलेगी। पूरे सीजन के दौरान विकास कभी भी कैप्टन नहीं बन सकते हैं। 

bigg boss 11 luxury budget task
Advertisment
Advertisment
Advertisment