/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/24/50-hinakhan.jpg)
'बिग बॉस सीजन 11' के घर में हर दिन कुछ ऐसा होता है, जो सुर्खियो में आ जाता है। अगर बात करें शो की कंटेस्टेंट हिना खान की तो अपने खराब व्यवहार की वजह से वह आए दिन ट्विटर पर ट्रोल होती रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने घर में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान और बिग बॉस के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि हिना ने इस शो में एक शर्त पर एंट्री ली थी कि उन्हें फिनाले तक ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: विकास के सवालों से हिना ने खोया अपना आपा, शिल्पा और अर्शी ने उड़ाया मज़ाक
यह खबर तब वायरल हो गई, जब फिल्म और टीवी क्रिटिक सलिल सैंड ने ट्विटर पर इसका खुलासा किया। उन्होंने लिखा, 'हाइलाइट ऑफ द डे: प्रियांक शर्मा और लव त्यागी से हिना खान कहती हैं कि अगर वो दोनों घर से गए तो उनका वहां रहना मुश्किल हो जाएगा।'
सलील ने ट्वीट में लिखा, 'हिना आप खुलेआम नहीं कह सकती हैं कि आपके कॉन्ट्रैक्ट में शो के फिनाले तक जाने की बात लिखी है।'
#BiggBoss11: highlight of the day: #HinaKhan tells #PriyankSharma and #LuvTyagi that it will be tough to stay in the #BiggBoss house once they are gone. #Hina you were not to disclose this openly that you had this written in your contract that you will stay on till the finale.
— salil sand (@isalilsand) November 22, 2017
यह शो का ऐसा सच है, जिसके बारे में किसी ने उम्मीद नहीं की थी। यह बात सुनकर फैंस को झटका भी लगा है।
ये भी पढ़ें: धरती के घूमने की गति हुई धीमी, 2018 में दुनिया का होगा विनाश
Source : News Nation Bureau