/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/06/83-hinakhan.jpg)
हिना खान (ट्विटर)
'बिग बॉस सीजन 11' में कैप्टन बनने के लिए घरवालों को एक नया टास्क मिला है। इस टास्क का नाम है 'बीबी डे केयर'। हिना खान खुद को मजबूत दावेदार मानती हैं, लेकिन वह यह कहते सुनी गईं कि इस बार उन्हें कैप्टन बनना है। हालांकि, उनके इस सपने को अर्शी खान ने चकनाचूर कर दिया है।
दरअसल इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट के पास दूसरे कंटेस्टेंट के नाम की डॉल थी। प्रैम में रखी डॉल को समय-समय पर पार्किंग स्पेस में लेकर भागना था। जो कंटेस्टेंट जगह बनाने में असफल हो जाएगा, वह गेम से बाहर हो जाएगा।
विकास गुप्ता के पास हिना खान के नाम की डॉल थी। विकास हिना को घर का कैप्टन नहीं बनाना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने गेम खेला और अर्शी बन गईं घर की नई कैप्टन।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे बन सकती हैं शो की विनर, सलमान खान इन कारणों से करते हैं तारीफ
.@eyehinakhan is upset with @tentej's game plan. What will happen next? Tune in to find out, tonight at 10:30 PM. #BB11#BBSneakPeekpic.twitter.com/E0TEWFScuh
— COLORS (@ColorsTV) December 6, 2017
इस दौरान अर्शी खान शिल्पा शिंदे की डॉल के साथ बदमिजाजी करेंगी। वह डॉल को स्विमिंग पूल में फेंक देंगी। अब कैप्टन बनने के बाद अर्शी क्या करेंगी? यह जानने के लिए करना होगा अगले एपिसोड का इंतजार।
The #BB11 housemates seem to enjoy the BB Daycare task! Be a part of their fun tonight at 10:30 PM. #BBSneakPeekpic.twitter.com/9XoqOwA0DJ
— COLORS (@ColorsTV) December 5, 2017
Captaincy ki race me kaunsa babysitter jeetega? Find out by watching the BB Daycare Task, tonight at 10:30 PM. #BB11#BBSneakPeekpic.twitter.com/ZbJKhFivJh
— COLORS (@ColorsTV) December 5, 2017
ये भी पढ़ें: इस मामले में पुरुषों से ज्यादा मजबूत हैं महिलाएं
Source : News Nation Bureau