'बिग बॉस' सीजन 11 में रोजाना हंगामा होता है, लेकिन अब घर का माहौल बदलने वाला है। जी हां, खबरें आ रही हैं कि साउथ एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं।
बता दें कि गहना वशिष्ठ ने अर्शी खान से लेकर बंदगी कालरा, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और प्रियांक शर्मा पर कई आरोप लगाए हैं। ऐसे में अगर वह घर में एंट्री लेती हैं तो एक नया तूफान खड़ा होगा।
गहना ने अर्शी खान पर आरोप लगाया था कि उस पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही कहा था कि रोल के लिए अर्शी ने 50 साल के आदमी के चुपचाप शादी की थी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: हिना खान ने की साक्षी तंवर-गौहर खान की चुगली, काम्या पंजाबी ने पूछा कौन है यह?
वहीं प्रियांक शर्मा को बाइसेक्शुअल बताया था और विकास गुप्ता-शिल्पा शिंदे पर सेक्सुअल रिलेशनशिप में रहने का आरोप लगाया था।
24 साल की गहना का फिल्मी करियर हिंदी समेत तमिल और तेलुगू फिल्मों से शुरू हुआ था। वह मॉडलिंग भी कर चुकी हैं और टीवी पर भी काम किया है।
Source : News Nation Bureau