/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/01/48-gehna.jpg)
गहना वशिष्ठ (इंस्टाग्राम)
'बिग बॉस' सीजन 11 में रोजाना हंगामा होता है, लेकिन अब घर का माहौल बदलने वाला है। जी हां, खबरें आ रही हैं कि साउथ एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं।
बता दें कि गहना वशिष्ठ ने अर्शी खान से लेकर बंदगी कालरा, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और प्रियांक शर्मा पर कई आरोप लगाए हैं। ऐसे में अगर वह घर में एंट्री लेती हैं तो एक नया तूफान खड़ा होगा।
गहना ने अर्शी खान पर आरोप लगाया था कि उस पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही कहा था कि रोल के लिए अर्शी ने 50 साल के आदमी के चुपचाप शादी की थी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: हिना खान ने की साक्षी तंवर-गौहर खान की चुगली, काम्या पंजाबी ने पूछा कौन है यह?
A post shared by Gehana Vasisth (@gehana_vasisth) on Nov 19, 2017 at 9:11pm PST
वहीं प्रियांक शर्मा को बाइसेक्शुअल बताया था और विकास गुप्ता-शिल्पा शिंदे पर सेक्सुअल रिलेशनशिप में रहने का आरोप लगाया था।
A post shared by Gehana Vasisth (@gehana_vasisth) on Nov 19, 2017 at 9:11pm PST
24 साल की गहना का फिल्मी करियर हिंदी समेत तमिल और तेलुगू फिल्मों से शुरू हुआ था। वह मॉडलिंग भी कर चुकी हैं और टीवी पर भी काम किया है।
A post shared by Gehana Vasisth (@gehana_vasisth) on Nov 10, 2017 at 11:02am PST
Source : News Nation Bureau