बिग बॉस 11 के पहले वीकेंड के वार में शो से निष्कासित हुए प्रियंक शर्मा सुर्ख़ियों में छाये हुए है। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार प्रियंक की घर में एक बार फिर एंट्री हो सकती है।
बिग बॉस टीम प्रियंक की एंट्री को लेकर सोच-विचार कर रही है। खबरों के मुताबिक अगर प्रियंक की घर में एंट्री होती है तो वो इस बार घर के सदस्य नहीं बल्कि पड़ोसी घर के सदस्य के तौर पर नजर आएंगे।
सलमान ने इस वीकेंड घरवालों की जमकर क्लास लगाई और उनकी हरकतों को लेकर खूब लताड़ा। पहले हफ्ते में जुबैर खान की बदतमीजी, विकास-शिल्पा और हिना- अर्शी के बीच जबरदस्त लड़ाई से सलमान का पारा बढ़ा हुआ था।
शो के पहले हफ्ते में ये सब देख कर शो के होस्ट आग बबूला हो गए और सलमान ने सेलीब्रिटी के तौर पर घर में एंट्री लेने वाले प्रियंक को आउट कर दिया।
विकास गुप्ता और आकाश डडलानी की लड़ाई के बीच कूदे प्रियंक ने मारपीट की जो कि घर के नियमों के खिलाफ है। इसी के चलते उन्हें घर से निष्कासित कर दिया गया था।
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन इस साल नहीं मनाएंगे जन्मदिन और दिवाली, निराश हुए फैंस
Source : News Nation Bureau