Bigg Boss 11: बंदगी कालरा हुईं बेघर, इन वजहों से बनीं घरवालों का निशाना

बंदगी का घर से बाहर जाना पुनीश को काफी खटक रहा है, क्योंकि दोनों पूरे टाइम साथ में ही रहते थे। बंदगी इन दिनों घरवालों के निशाने पर थीं।

बंदगी का घर से बाहर जाना पुनीश को काफी खटक रहा है, क्योंकि दोनों पूरे टाइम साथ में ही रहते थे। बंदगी इन दिनों घरवालों के निशाने पर थीं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: बंदगी कालरा हुईं बेघर, इन वजहों से बनीं घरवालों का निशाना

बंदगी कालरा (फाइल फोटो)

'बिग बॉस सीजन 11' में पिछले कई दिनों से चल रही लव स्टोरी खत्म हो गई। जी हां, हम बात कर रहे हैं पुनीश और बंदगी की। रविवार को वीकेंड का वार में बंदगी कालरा बाहर हो गईं। सभी को लग रहा था कि नॉमिनेटेड लव त्यागी बाहर जाएंगे, लेकिन इस इविक्शन ने सभी को चौंका दिया।

Advertisment

बंदगी का घर से बाहर जाना पुनीश को काफी खटक रहा है, क्योंकि दोनों पूरे टाइम साथ में ही रहते थे। बंदगी इन दिनों घरवालों के निशाने पर थीं। इसके कई कारण हैं...

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 11 के वीकेंड वार में घर से बाहर हुई बंदगी कालरा

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg boss 11 Bandagi kalra
Advertisment