New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/04/61-bandagi.jpg)
बंदगी कालरा (फाइल फोटो)
'बिग बॉस सीजन 11' में पिछले कई दिनों से चल रही लव स्टोरी खत्म हो गई। जी हां, हम बात कर रहे हैं पुनीश और बंदगी की। रविवार को वीकेंड का वार में बंदगी कालरा बाहर हो गईं। सभी को लग रहा था कि नॉमिनेटेड लव त्यागी बाहर जाएंगे, लेकिन इस इविक्शन ने सभी को चौंका दिया।
Advertisment
बंदगी का घर से बाहर जाना पुनीश को काफी खटक रहा है, क्योंकि दोनों पूरे टाइम साथ में ही रहते थे। बंदगी इन दिनों घरवालों के निशाने पर थीं। इसके कई कारण हैं...
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 11 के वीकेंड वार में घर से बाहर हुई बंदगी कालरा
Source : News Nation Bureau