Bigg Boss 11: अर्शी खान का खुलासा, घर में चोरी करती हैं हिना खान

बिग बॉस से बाहर आने के बाद अर्शी खान अब एक रिएलिटी शो में नजर आने वाली हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: अर्शी खान का खुलासा, घर में चोरी करती हैं हिना खान

हिना खान और अर्शी खान (ट्विटर)

'बिग बॉस सीजन 11' की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान बेघर होने के बाद कई खुलासे कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने हिना खान को लेकर एक खुलासा किया है।

Advertisment

अर्शी ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में बताया कि टीवी की लाडली बहू बिग बॉस के घर में हमेशा चेहरे पर मेकअप लगाकर बैठी रहती हैं। अर्शी ने हिना पर आरोप लगाते हुए कहा, 'वह अंडों और खाने-पीने के सामान की चोरी भी करती हैं। इसके अलावा वह टॉयलेट अच्छे से साफ करती हैं।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: घरवालों ने टास्क में हिना खान पर बोला हमला, निकले आंसू

गौरतलब है कि शुरुआत में हिना और अर्शी की खूब लड़ाई हुई थी। हालांकि बाद में दोनों साथ में नजर आने लगे। कम वोट्स मिलने की वजह से कुछ दिनों पहले अर्शी बेघर हो गईं।

वहीं बिग बॉस से बाहर आने के बाद अर्शी खान अब एक रिएलिटी शो में नजर आने वाली हैं। वह एंटरटेनमेंट की रात में बतौर गेस्ट नजर आएंगी। इसके अलावा वह टीवी सीरियल 'मेरी हानिकारक बीवी' में भी गेस्ट के तौर पर अपीयरेंस देंगी। यह बात उन्होंने Spotboye.com में इंटरव्यू के दौरान बताई है।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में भी लग सकते हैं फैशनेबल, स्मार्ट लुक के साथ देंगे गर्माहट

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Arshi Khan bigg boss 11
      
Advertisment