/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/14/62-akashdad.jpg)
आकाश ददलानी (ट्विटर)
छोटे पर्दे के सबसे विवादित शो बिग बॉस शुरुआत से ही सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े का सिलसिला जारी है। कभी टास्क को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर अक्सर घरवाले आपस में भिड़ते हुए नजर आते है।
शो के पहले एपिसोड से ही शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की बीच होती तीखी नोक-झोक की चर्चाएं है। कभी इन दोनों कंटेस्टेंट्स में दोस्ती के फूल खिलते है तो कभी आपस में तकरार, लेकिन कुछ दिनों से इन दोनों के बीच कुछ बदलाव नजर आ रहे है।
Kya @lostboy54 aur Shilpa Shinde ne racha jhute jhagde ka natak? Find out tonight at 10:30 PM only on #BB11! #BBSneakPeekpic.twitter.com/EiVHp6e7Yr
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 13, 2017
और पढ़ें: मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की नीलामी शुरू, 10-12 लोग पहुंचे
शिल्पा और विकास के बदलते रिश्ते पर 'रैपर' आकाश ददलानी ने सवाल खड़े कर दिए है।
आकाश के मुताबिक ये दोनों कंटेस्टेंट शुरू से गेम खेल रहे है जिसकी वजह से दोनों कैमरा के सामने ज्यादा नजर आ रहे है। आकाश के इस हंगामे के पीछे एक ट्विस्ट है।
यह सब आकाश की एक स्ट्रेटेजी है, जिसके जरिए वह बाकी घरवालों से दुश्मनी खत्म कर एक बार फिर दोस्ती करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात का खुलासा आकाश शिल्पा को आखिर में करते है।
और पढ़ें: Children's Day: 11 महीने के तैमूर को पापा सैफ अली खान ने गिफ्ट की 1.30 करोड़ की कार
Source : News Nation Bureau