Indion Idol 10 की इस कंटेस्टेंट की खुली किस्मत, सलीम-सुलेमान ने दिया गाने का ऑफर

यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगने पर संगीतकार अनु मलिक के शो से हटने के बाद दोनों भाई निर्णायक मंडल में शामिल हुए हैं।

यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगने पर संगीतकार अनु मलिक के शो से हटने के बाद दोनों भाई निर्णायक मंडल में शामिल हुए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Indion Idol 10 की इस कंटेस्टेंट की खुली किस्मत, सलीम-सुलेमान ने दिया गाने का ऑफर

रेनू नागर और सलीम-सुलेमान (फाइल फोटो)

दिग्गज संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने 'इंडियन आयडल' की एक प्रतिभागी रेनू नागर को एक गाना गाने का प्रस्ताव दिया है। मूल रूप से राजस्थान की रेनू गायन पर आधारित रिएलिटी शो 'इंडियन आयडल 10' के शीर्ष आठ प्रतिभागियों में शामिल हैं।

Advertisment

सलीम ने कहा, 'रेनू की आवाज अविश्वसनीय है, जो वास्तव में प्रभावशाली है और सभी संगीत निर्देशक हमेशा ऐसी ही अद्वितीय आवाज की तलाश में रहते हैं। आपकी नई और अलग आवाज है और हमें आपके लिए एक गीत लिखने में खुशी मिलेगी।'

ये भी पढ़ें: Indion Idol 10 की इस कंटेस्टेंट की खुली किस्मत, सलीम-सुलेमान ने दिया गाने का ऑफर

उन्होंने कहा, 'आप अपनी आवाज को जितना ज्यादा प्यार और शक्ति दोगे, आप उतना ही बेहतर करोगे। हमें खुशी होगी अगर आप हमारे लिए एक गाना गाएं।'

शो में सलीम और सुलेमान मेहमान जज हैं। शो के जज गायिका नेहा कक्कड़ और गायक-संगीतकार विशाल ददलानी हैं। इसका एपिसोड का प्रसारण सोनी चैनल पर इस सप्ताहांत में होगा।

यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगने पर संगीतकार अनु मलिक के शो से हटने के बाद दोनों भाई निर्णायक मंडल में शामिल हुए हैं।

Source : IANS

Salim-Sulaiman Indian Idol 10 renu nagar
      
Advertisment