इंडियन आइडल 2017 के विजेता रेवंत
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सोनी इंटरटेनमेंट पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के विनर एलवी रेवंत के लिए गाना गाया। रेवंत सचिन से यह सम्मान पाकर बे​हद खुश नजर आए।
सोनी इंटरटेनमेंट पर आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 9 के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की एंट्री बेहद रोमांचक देखने को मिली। रविवार को आए सिंगिंग रिएलिटी शो का ग्रांड फिनाले न सिर्फ म्यूजिक प्रेमियों ने देखा, बल्कि उन्होंने ने भी देखा जो क्रिकेट देखना काफी पसंंद करते हैं।
इस शो का सभी को इसलिए खास तौर से इंतजार था, क्योंकि बीते कई दिनों से क्रिकेट प्रेमियों को पता था कि उनके फेवरेट बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आने वाले हैं। लिहाजा शो मेंसचिन तेंदुलकरआए वो भी बेहद रोमांचक तरीके से। सचिन ने सिंगिंग शो के मंच पर अपने आपको बेहद धमाकेदार तरीके से पेश किया। दरअसल, सचिन इस मंच पर सिंगिंग करके नहीं बल्कि बल्ला और गेंद लेकर नजर आए।
ये भी पढ़ें: एलवी रेवंत बने इंडियन आयडल-9 के विजेता, बाहुबली सहित कई तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में गा चुके हैं गाने
Thanks u so much for ur love and support form the bottom of my heart love u all
A post shared by Revanth , First Song Feb10th😂 (@singerrevanth) on Apr 2, 2017 at 1:21pm PDT
बता दें कि सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाते हों, लेकिन इसके अलावा भी उनके अंदर कई हुनर हैं। वे सिंगिंग में भी सोनू निगम के साथ डेब्यू कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: अभिजीत सावंत से लेकर अनन्या नंदा तक, इन गायकों को इंडियन आइडल ने दी बॉलीवुड में पहचान
हाल ही में एक कंपनी के लिए सचिन ने सोनू के साथ मिलकर एक सॉन्ग गाकर सिंगिंग में भी डेब्यू कर लिया है। इन दिनों सचिन और सोनू का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
#LVRevanth is the Winner of #IndianIdol9 Cheers !! Thanks India for Watching Indian Idol with this feel and Doing Lakhs of Votes. Thanksalot
— Indian Idol 9 (@indianidolS9) April 2, 2017
सुनिए सचिन की आवाज में यह सॉन्ग, जिसके बोल हैं 'क्रिकेट वाली बीट पे'। इस वीडियो में आप सचिन की आवाज को भी आसानी से सुन सकते हैं। सोनू निगम के साथ गाना गाने का अनुभव कैसा रहा, इस बारे में तो सचिन ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन उनका ये गाना सुनकर लगता है कि उन्होंने इसे काफी एन्जॉय किया है।
So what exactly is @sonunigam doing with a bat? And who is the other guy? is it @sachin_rt ?
What this mystery project? pic.twitter.com/6fZ7AeHznp
— Noyon Jyoti Parasara (@NoyonSENSE) March 29, 2017
ये भी पढ़ें: Indian Idol 9 ग्रैंड फिनाले: हैदराबाद के एलवी रेवंत ने जीता खिताब
Source : News Nation Bureau