Video: जब दिवाकर ने न्यूज़ स्टेट पर सुरों से बांधा समा

दिवाकर से न्यूजस्टेट.कॉम ने बात की। बातचीत के दैरान दिवाकर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Video: जब दिवाकर ने न्यूज़ स्टेट पर सुरों से बांधा समा

न्यूज स्टेट के खास कार्यक्रम 'सब दिखता है' में आए खास मेहमानों में इस बार 2007 लिटिल चैंप के कंटेस्टेंट दिवाकर शर्मा भी थे। दिवाकर से newsstate.com ने बात की। बातचीत के दैरान दिवाकर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए।

Advertisment

दिवाकर से जब पूछा गया कि उन्होंने पढ़ाई और संगीत दोनों के बीच कैसे तालमेल बना रखा है तो उन्होंने कहा, 'मुझसे कई बार ये सवाल पूछा गया है। पढ़ाई हो जाती है लेकिन जो मेरा असली काम है, जिसके लिए लोग मुझे जानते हैं उसपे ज्यादा जोर होना चाहिए। वक्त के साथ दोनों हो जाए मेरी कोशिश रहती है।'

जब उनसे पूछा गया कि आवाज में इतनी इमोशन कहां से लाते हैं, कहीं कोई दिल का मामला तो नहीं तो इसका जवाब देते हुए दिवाकर ने कहा कि इस उम्र में सबके साथ ऐसा होता है।

अंत में दिवाकर ने 'एक प्यार का नग़मा है, मौजों की रवानी है ज़िंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है' गाना गाया और सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी।

Source : News Nation Bureau

Diwakar Sharma sab dikhta hai
      
Advertisment