/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/11/ruslaan-mumtaz-stuck-in-manali-15.jpg)
Ruslaan Mumtaz Stuck In Manali( Photo Credit : Social Media)
Ruslaan Mumtaz Stuck In Manali: मानसून में भारी बारिश के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश ने कहर बरपा रखा है. पहाड़ी इलाकों में हालात भीषण हो चुके हैं. सड़के उखड़ गई हैं और रास्तों का संपर्क टूट गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां गर्मी की छुट्टियां मनाने गए लोग बुरी तरह फंस गए हैं. इनमें टीवी एक्टर रुसलान मुमताज भी शामिल हैं. रुसलान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी है. एक्टर ने बताया कि वो मनाली में फंस गए हैं. इस वीडियो को देख फैंस रुसलान की सलामती की दुआएं कर रहे हैं.
रुस्लान मुमताज फिलहाल मनाली में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. वहां एक्टर भारी बाढ़ के कारण बुरी तरह फंस गए हैं. रुस्लान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शहर की स्थिति और वह जगह जहां वह फंसे हुए हैं उसका एक वीडियो शेयर किया है. मनाली को चंडीगढ़ से जोड़ने वाली सड़क बाढ़ के पानी के बड़े प्रवाह में डूब गई. एक्टर ने वीडियो में दिखाया कि बाढ़ कितनी खतरनाक थी और धारा तेजी से बह रही थी और सड़क के साथ-साथ उसके आसपास के इलाकों को बहा ले गई. पहली तस्वीर में रुस्लान ने लिखा, ''मेरे पीछे की सड़क अब नहीं रही.'' अगली पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे सड़क डूब गई और लिखा, 'यह सड़क अब अस्तित्व में नहीं है..'
रुस्लान ने बाढ़ वाली जगह से कई वीडियो साझा किए, उन्होंने फैंस से बताया कि वो एक सेफ जगह पर रुके हैं. वीडियो में रुस्लान अपने साथियों के साथ खाना खाते दिख रहे थे, जिन्होंने उस गैराज जैसी जगह पर शरण ले रखी थी. उन्होंने लिखा, 'रात के लिए घर.'
उन्होंने आगे बताया कि कैसे बाढ़ बढ़ती गई और बची हुई सड़क को ध्वस्त करती गई. वीडियो में उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वास्तव में मनाली में फंस जाऊंगा, जहां कोई नेटवर्क नहीं है, घर वापस जाने का कोई रास्ता नहीं है क्योंकि सड़कें बंद हो गई हैं या फिर रास्ते पूरी तरह टूट गए हैं. मैं शूटिंग भी नहीं कर पा रहा हूं. एक बहुत ही सुंदर जगह में कठिन समय है. मुझे यह भी नहीं पता कि मुझे खुश होना चाहिए, दुखी होना चाहिए, आभारी होना चाहिए, कृतज्ञ होना चाहिए या सिर्फ अपने सेब का आनंद लेना चाहिए.''
मनाली में मौजूदा बाढ़ के बारे में बात करते हुए, कई होटल, घर, वाहन और बड़ी सड़कें भारी बाढ़ में बह गईं. सरकार ने पहाड़ी इलाकों पर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. आपदा में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है.
Source : News Nation Bureau