Rubina Dilaik Accident: रुबीना दिलैक की कार का हुआ एक्सीडेंट, सामने आईं तस्वीरें

रुबीना दिलैक से पहले हाल में एक और टीवी एक्ट्रेस हादसे का शिकार हुई थीं. 'इश्क का रंग सफ़ेद' एक्ट्रेस स्नेहल राय की कार को एक ट्रक ने बुरी तरह टक्कर मार दी थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Rubina Dilaik Car Accident

Rubina Dilaik Car Accident( Photo Credit : Social Media)

Rubina Dilaik Car Accident: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का एक्सीडेंट हो गया है. सफर के दौरान एक्ट्रेस की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की कार बुरी तरह डैमेज हो चुकी है. हालांकि, रुबीना को किसी भी तरह की गंभीर चोटें नहीं आई हैं. एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला ने हादसे के बाद रुबीना दिलैक का हेल्थ अपडेट भी दिया है. 

Advertisment

रुबीना दिलैक सफर कर रही थीं जब उनकी कार को किसी ने टक्कर मार दी. एक्ट्रेस को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि, कोई गंभीर बात नहीं है. रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने इस घटना की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "हमारे साथ ये हादसा हुआ है, आपके साथ भी हो सकता है. फोन पर बात करते हुए ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले बेवकूफों से सावधान रहें. अधिक जानकारी बाद में.. रुबीना कार में थीं और वह ठीक है, वो मेडिकल के लिए ले जा रही हैं" हम मुंबई पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की विनती करते हैं. @RubiDilaik"

अपने ट्वीट के साथ अभिनव ने दुर्घटनाग्रस्त कारों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. साथ ही बताया कि हादसे के बाद रुबीना को इलाज के लिए ले गए हैं. वो थोड़ी अस्वस्थ हैं साथ ही इस घटना के बाद से डरी हुई भी हैं. अभिनव के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने भी जवाब देते हुए उनसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने को कहा है. 

रुबीना दिलैक से पहले हाल में एक और टीवी एक्ट्रेस हादसे का शिकार हुई थीं. 'इश्क का रंग सफ़ेद' एक्ट्रेस स्नेहल राय की कार को एक ट्रक ने बुरी तरह टक्कर मार दी थी. वो भी घायल हो गई थीं. ड्राइवर की सूझबूझ से एक्ट्रेस की जान बच गई थी. स्नेहल फिलहाल सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है. 

रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक एक्सीडेंट Rubina Dilaik Rubina Dilaik tv show Rubina Dilaik car accident Rubina Dilaik accident abhinav shukla अभिनव शुक्ला
      
Advertisment