/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/21/57-thakrey.jpg)
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
'शक्ति अस्तित्व की' एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड अभिनव के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। रुबीना और अभिनव ने शिमला में शादी रचाई।
सफ़ेद लहंगे में रुबीना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं, वहीं उनके दूल्हे भी काफी हैंडसम लुक में दिखे। रुबीना ने मंडप पर फूलों की चादर के नीचे नाचते हुए एंट्री ली। वीडियो में रुबीना काफी खुश नज़र आईं।
रुबीना के लहंगे के साथ उनकी जूलरी ने उनके लुक में चार चाँद लगा दिए। रुबीना के खास पलों को उनके फैन पेज ने साझा किया।
देखें इनसाइड तसवीरें और वीडियो
A post shared by Rubina Dilaik lover (@rubinadilaiklover) on Jun 21, 2018 at 3:49am PDT
A post shared by Rubina Dilaik lover (@rubinadilaiklover) on Jun 21, 2018 at 3:52am PDT
A post shared by Rubina Dilaik lover (@rubinadilaiklover) on Jun 21, 2018 at 4:15am PDT
A post shared by Rubina Dilaik lover (@rubinadilaiklover) on Jun 21, 2018 at 4:42am PDT
A post shared by Rubina Dilaik lover (@rubinadilaiklover) on Jun 21, 2018 at 7:05am PDT
और पढ़ें: रुबीना ने हाथों पर लगाई अभिनव के नाम की मेहंदी, सगाई सेरेमनी की फोटोज आईं सामने
रुबीना और अभिनव शुक्ला दोनों करीब 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी के सात दिन बाद 28 जून को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां शामिल होंगी।
रुबीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' में लीड रोल निभा रही हैं। वहीं, अभिनव 'सिलसिला: बदलते रिश्तों का' में काम कर रहे हैं।
और पढ़ें: दीपिका और रणवीर सिंह की शादी की डेट हुई फाइनल, इस दिन लेंगे सात फेरे
Source : News Nation Bureau