'बालिका वधू' की ये अभिनेत्री 'प्यार तूने क्या किया' के साथ टीवी दुनिया में फिर कर रही है वापसी

'वारिस' , 'बालिका वधु' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आई रूप दुर्गापाल एक बार फिर टीवी की दुनिया में लौट रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'बालिका वधू' की ये अभिनेत्री 'प्यार तूने क्या किया' के साथ  टीवी दुनिया में फिर कर रही है वापसी

'बालिका वधु' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' की अभिनेत्री रूप दुर्गापाल 'प्यार तूने क्या किया' के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं।

Advertisment

रूप ने एक बयान के अनुसार, 'मुझे चोट लगी थी जिसने मुझे कुछ समय के लिए (शो) दूर रखा और फिर मैं पाश्र्व गायन में खुद को तैयार करने में व्यस्त हो गई। लेकिन अब एक साल बाद अब मैं अपने अभिनय करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार हूं।'

शो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं शो में मुख्य नायिका हूं। मेरा चरित्र एक अमीर परिवार की लड़की का है। वह वकील है। यह उतार-चढ़ाव भरी खूबसूरत प्रेम कहानी है।'

इस शो में रूप पहली बार रोमांटिक सीन करती हुई नजर आएंगी। यह किरदार बिल्कुल नया और प्रबावशाली है।  रूप आखिरी बार शो 'वारिस' में नजर आई थीं।

इसे भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म, 1 महीने बाद इस तारीख से शुरू हो रहा है 'कसौटी जिंदगी की 2'

Source : IANS

Balika Vadh Roop Durgapal kuch rang pyar ke aise bhi Pyar Tune Kya Kiya
      
Advertisment