Rochelle Rao Baby Girl: एक्ट्रेस रोशेल राव ने दिया बेटी को जन्म, डैडी कीथ सिकेरा भी झूमे

Rochelle Rao Baby Girl: डैडी कीथ सिकेरा का ये कहना है कि वो हमेशा से पहले बच्चे के रूप में एक बेटी चाहते थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Rochelle Rao Baby Girl

Rochelle Rao Baby Girl( Photo Credit : Social Media)

Rochelle Rao Baby Girl: टीवी की फेमस एक्ट्रेस और होस्ट रोशेल राव के घर नन्हा मेहमान आ गया है. उनके पति कीथ सिकेरा आखिरकार डैडी बन गए हैं. रोशेल ने एक बेटी को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं. रोशेल और कीथ इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार, भगवान ने उनके घर एक नन्ही परी को भेज दिया है. छोटे मंचकिन का जन्म 1 अक्टूबर को हुआ था. रोशेल ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर ये गुडन्यूज शेयर की है. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी की एक प्यारी झलक भी दिखाई है. 

Advertisment

इंस्टाग्राम पर रोशेल ने अपनी हथेलियों में छोटी लड़की के पैरों की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. ये एक क्यूट रील वीडियो है. न्यू मॉमी रोशेल ने लिखा, "सबसे बड़े आशीर्वाद के लिए भगवान का शुक्रिया, हमारी छोटी लड़की, बेबी सिकेरा, जिसका जन्म अक्टूबर 2023 के पहले दिन हुआ है. इस अद्भुत यात्रा में आपके अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी का धन्यवाद, हम आपसे प्यार करते हैं.  मैंने इस बच्चे के लिए प्रार्थना की और प्रभु ने मुझे वह दिया जो मैंने उससे मांगा था."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rochelle Rao Sequeira (@rochellerao)

इतना ही नहीं कीथ सिकेरा का ये कहना है कि वो हमेशा से पहले बच्चे के रूप में एक बेटी चाहते थे. कपल चाहते थे कि उनका पहला बच्चा बेबी गर्ल हो. ऐसे में भगवन ने उनकी सुन ली और उनके घर लक्ष्मी भेजी है. कीथ अपने पहले बच्चे के लिए काफी खुश और एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस कपल को भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. 

रोशेल ने इससे पहले एक ग्रैंड बेबी शावर किया था. बेबी शावर में रोशेल येलो आउटफिट में काफी कूल मॉम बनी हुई नजर आई थीं. करियर की बात करें तो रोशेल ने टीवी पर कई कॉमेडी शोज को होस्ट किया है. उन्हें कपिल शर्मा के शो में लॉटरी का किरदार निभाने के लिए भी जाना जाता है. 

Source : News Nation Bureau

Rochelle Rao baby girl Rochelle Rao delivery Keith Sequeira कीथ सिकेरा Rochelle Rao रोशेल राव बेबी रोशेल राव डिलीवरी रोशेल राव प्रेग्नेंसी रोशेल राव Rochelle Rao tv shows Rochelle Rao pregnancy
      
Advertisment