Rochelle Rao Pregnancy: मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस और होस्ट रोशेल राव, बोल्ड अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

रोशेल और कीथ ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के करीब 5 साल बाद दोनों पहले बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Rochelle Rao Pregnancy

Rochelle Rao Pregnancy( Photo Credit : Social Media)

Rochelle Rao Pregnancy: इन दिनों जैसे फिल्म इंडस्ट्री में जैसे पेरेंटिंग सीजन चल रहा है. एक के बाद एक कपल पेरेंट बनने की खुशखबरी दे रहे हैं. हाल में गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी के घर नन्हे मेहमान आए हैं. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने भी एक बेटे का वेलकम किया है. ऐसे ही अब एक और टीवी कपल जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. टीवी की फेमस एक्ट्रेस और होस्ट रोशेल राव मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंमेंट की है. 

Advertisment

'बिग बॉस' कपल रहे एक्टर कीथ सिकेरा और रोशेल राव के घर भी जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. रोशेल ने बेहद बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया है. फोडटोज में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. पिंक कलर के आउटफिट में रोशेल सुपर हॉट मॉम टू बी लग रही हैं. 

रोशेल और कीथ सिकेरा दोनों ने पेरेंट बनने की खुशी में फोटोशूट करवाया है. कपल की केमेस्ट्री देख फैंस भी दंग रह गए हैं. फोटोशूट में कपल ट्यूनिंग करते दिख रहे हैं. कीथ ने भी रोशेल की तरह बेबी पिंक शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी है. दोनों साथ में बेहद ग्लैमरस दिख रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Keith Sequeira (@keithsequeira)

फोटोशूट शेयर करते हुए रोशेल ने कैप्शन दिया, 'दो छोटे हाथ और पैर, बेबी गर्ल या बॉय... हम और इंतजार नहीं कर सकते. जी हां, आपने सही अंदाज लगाया हम मम्मी-पापा बनने वाले हैं.' साथ में कपल ने भगवान का शुक्रिया करते हुए फैंस से आशीर्वाद देने की अपील की है. 

रोशेल राव टीवी की फेमस होस्ट हैं जिन्हें फैंस लाफ्टर चैलेंज से जानते हैं. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. रोशेल और कीथ ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के करीब 5 साल बाद दोनों पहले बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. 

Source : News Nation Bureau

टीवी खबरें Keith Sequeira कीथ सिकेरा Rochelle Rao कीथ सिकेरिया bigg boss couple TV News Rochelle Rao baby Bump रोशेल राव Rochelle Rao maternity photoshoot Rochelle Rao Pregnant Rochelle Rao pregnancy
      
Advertisment