रोडीज फेम रघुराम बनने वाले हैं पिता, फोटो शेयर करके दी गुड न्यूज

नतालिया ने भी वही तस्वीर साझा करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है यह सीक्रेट छुपाना काफी मुश्किल रहा

नतालिया ने भी वही तस्वीर साझा करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है यह सीक्रेट छुपाना काफी मुश्किल रहा

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रोडीज फेम रघुराम बनने वाले हैं पिता, फोटो शेयर करके दी गुड न्यूज

फोटो साभार-इंस्टाग्राम

एमटीवी रोडीज फेम टेलीविजन प्रोड्यूसर और उनकी पत्नी व कनाडियन गायिका नतालिया डी लूसिओ इन दिनों खुशी से फूले नहीं समा रहे क्योंकि जल्द ही वे अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं.

Advertisment

रघु ने रविवार को अपनी और अपनी पत्नी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें वह अपनी पत्नी के बेबी बंप के छूते नजर आ रहे हैं, जबकि नतालिया ने अपने हाथों में ब्लू रंग के बच्चों के जूते पकड़ रखे हैं. जनवरी 2020 में इस जोड़ी की पहली संतान का जन्म हो सकता है.

यह भी पढ़ें: कश्मीर फैसले पर गुल पनाग ने दिया बयान, कहा- कश्मीरियों का जीवन भविष्य में...

रघु ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "अपनी जिंदगी के अब तक के सबसे बड़े एडवेंचर के लिए तैयार हो रहा हूं, बहुत खुश हूं."

View this post on Instagram

Getting ready for the biggest adventure of my life yet! @nataliediluccio #OverTheMoon

A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on

वहीं, नतालिया ने भी वही तस्वीर साझा करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, "यह सीक्रेट छुपाना काफी मुश्किल रहा. हम काफी उत्साहित हैं और तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं नन्हें मंचकीन. हैशटैग जनवरी 2020." इस जोड़ी ने बीते साल दिसंबर में शादी की थी.

Source : IANS

amit shah Jammu and Kashmir BJP
Advertisment