/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/01/42-mtv.jpg)
रोडीज के होस्ट रघु राम का हुआ तलाक
एमटीवी के पॉपुलर शो रोडीज के होस्ट रघु राम का उनकी पत्नी से तलाक हो गया है। इसका ऐलान उन्होंने बहुत अनोखे अंदाज में किया। उन्होंने अपनी पत्नी सुगंधा गर्ग के साथ तलाक की जानकारी सोशल मीडिया पर दिया।
रघु ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं। जैसे तुम्हारे लिए मेरा प्यार, जैसे वह मस्ती जो हम अक्सर साथ में करते थे। कुछ भी खत्म नहीं होगा, यह बदल जाएगा और एक नए दौर की शुरुआत होगी #FriendshipGoals #DivorceGoals'
A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on Jan 29, 2018 at 12:50am PST
रघु और सुगंधा ने साल 2006 में शादी की थी और 2016 में इन्होंने अलग होने की घोषणा की थी। कानूनी तौर पर ये कपल 29 जनवरी, 2018 को अलग हुआ।
बता दें कि रघु राम लंबे समय तक 'रोडीज' के जज बने रहने के अलावा इन दिनों टीवी शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में नजर आ रहे हैं। इस बीच में उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों और बॉलीवुड में भी रोल निभाए हैं। वहीं सुगंधा गर्ग 'जाने तू या जाने न', 'तेरे बिन लादेन' और 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Source : News Nation Bureau