Advertisment

Rising Star 2: विनर हेमंत बृजवासी ने कहा- मेरा मिशन प्लेबैक सिंगर बनना नहीं है

बृजवासी ने 'विशाल-शेखर' के संगीत निर्देशन में 'अर्जुन - द वॉरियर प्रिंस' के लिए काम किया। उन्होंने दिलजीत दोसांझ अभिनीत आगामी फिल्म 'सूरमा' के लिए भी एक गाना गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Rising Star 2: विनर हेमंत बृजवासी ने कहा- मेरा मिशन प्लेबैक सिंगर बनना नहीं है

हेमंत बृजवासी (फाइल फोटो)

Advertisment

मथुरा में जन्मे हेमंत बृजवासी पहले ही बॉलीवुड फिल्मों में पाश्र्वगायन में हाथ आजमा चुके हैं। हालांकि उनका कहना है कि उनका सपना बॉलीवुड पाश्र्वगायक बनने से कही बढ़कर है। बृजवासी ने रविवार रात 'राइजिंग स्टार 2' का खिताब जीता और पुरस्कार में 20 लाख रुपये की राशि प्राप्त की।

उन्होंने बताया, 'मैंने विजेता बनने की कभी कल्पना नहीं की थी।'

हेमंत ने कहा, 'मैं अपने सभी मार्गदर्शकों, विशेष रूप से शंकर महादेवन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे विभिन्न विधाओं में गायन की कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित किया।'

बृजवासी का गायन में रुझान बहुत कम उम्र में ही हो गया था। उन्हें भारतीय शास्त्रीय और सूफी गीत गाना पसंद है।

ये भी पढ़ें: प्रिया प्रकाश ने कॉपी किया अमिताभ बच्चन का डायलॉग, वायरल हुआ ये VIDEO

बृजवासी ने कहा, 'हालांकि, मुझे एक बॉलीवुड फिल्म के लिए गाने का मौका मिला, मेरा मिशन एक पाश्र्वगायक बनना नहीं है। मैं नुसरत फतेह अली खान साहब का प्रशंसक हूं और उन्हें आदर्श मानता हूं। मैं उनकी तरह बनना चाहता हूं, जो अपने उम्दा संगीत के लिए पीढ़ियों से याद किए जाते हैं।'

बृजवासी ने 'विशाल-शेखर' के संगीत निर्देशन में 'अर्जुन - द वॉरियर प्रिंस' के लिए काम किया। उन्होंने दिलजीत दोसांझ अभिनीत आगामी फिल्म 'सूरमा' के लिए भी एक गाना गया है।

'राइजिंग स्टार 2' कलर्स पर प्रासरित हुआ। इसके पैनल विशेषज्ञों में महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ शामिल थे।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में चमकदार चेहरा पाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

Source : IANS

rising star 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment