ऋषि कपूर चाहते हैं सिमी ग्रेवाल संग शो की टीवी पर हो वापसी

ऋषि ने ट्विटर के जरिए एक तस्वीर जारी की और सिमी ग्रेवाल की तारीफ भी की।

ऋषि ने ट्विटर के जरिए एक तस्वीर जारी की और सिमी ग्रेवाल की तारीफ भी की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऋषि कपूर चाहते हैं सिमी ग्रेवाल संग शो की टीवी पर हो वापसी

ऋषि कपूर के साथ सिमी ग्रेवाल (फाइल फोटो)

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जल्द ही अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल की मेजबानी वाले टीवी शो 'रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल' की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। अभिनेता ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो को पांच करोड़ बार देखे जाने के लिए सिमी की तारीफ भी की।

Advertisment

ऋषि ने ट्विटर के जरिए एक तस्वीर जारी की, जिसमें सिमी की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, 'धन्यवाद.. यूट्यूब पर 'रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल' पांच करोड़ लोगों ने देखा।'

गौरतलब है कि सिमी ग्रेवाल के साथ ऋषि 'मेरा नाम जोकर', 'कभी-कभी', 'कर्ज' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। ऋषि ने तस्वीर के साथ लिखा, 'शानदार! बहुत खुश हूं सिमी, आपने यह उपलब्धि लगातार कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन से हासिल की है। हमें आपके शो 'रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल' की जल्द से जल्द जरूरत है।'

ये भी पढ़ें: दिशा पटानी ने ड्रेस पर भद्दे कमेंट करने वालों को दिया करारा जवाब

टॉक शो 'रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल' में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। 1997 में शुरू हुए इस शो में जैकी चैन, देव आनंद, रेखा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख और गौरी खान जैसी हस्तियों ने अपनी निजी और पेशेवर जीवन के अनुभव साझा किए हैं।

ये भी पढ़ें: गलती से भी ना छोड़े सुबह का नाश्ता, पढ़ें इसके 5 नुकसान

Source : IANS

News in Hindi Rishi Kapoor Simi Garewal
      
Advertisment