/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/18/61-fotor1.jpg)
फाइल फोटो
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद को एक महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है। एक तरफ दोनों के अलग होने से शो की टीआरपी गिरी है तो दूसरी तरफ कपिल और सुनील के फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बेकरार हैं। अब तो बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी सुलह करने की गुजारिश की, लेकिन सुनील ने इस पहल को भी नकार दिया है।
दरअसल सुनील ग्रोवर ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ आईपीएल में कमेंट्री की थी। ऋषि कपूर ने इसी बहाने कपिल और सुनील को मिलाने के लिए सोचा और ट्वीट कर दिया। ऋषि ने ट्विटर पर लिखा, 'सन राइजर्स हैदराबाद टीम में एक कपिल शर्मा का हमशक्ल है। किसी को टीम में सुनील ग्रोवर मिला क्या? मिल जाओ यारों..।'
ये भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर का नया इंस्टाग्राम पोस्ट, क्या फिर कपिल शर्मा पर ली चुटकी?
IPL. There is a look alike of @KapilSharmaK9 in the team of Sun Risers Hyderabad. Anyone finding @WhoSunilGrover in any team?Mil jao yaaron!
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 17, 2017
इसके बाद सुनील ग्रोवर ने ऋषि कपूर के इस ट्वीट का जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया। सुनील ने लिखा, 'ऋषि कपूर सर, मैं इस सीजन में नहीं खेल रहा हूं क्योंकि मैं चोट लगने की वजह से रिटायर हो गया हूं।'
@chintskap@KapilSharmaK9 Sir, I am not playing this season coz I am retired hurt. Best Regards🙏.
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 17, 2017
कपिल के साथ हुआ था विवाद
बता दें कि सिडनी से वापस लौटते समय विमान में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई हुई थी। खबरों की मानें तो कपिल ने नशे की हालत में सुनील पर जूता फेंका था और टीम के अन्य सदस्यों को भी बुरा-भला कहा था। हालांकि, कपिल ने बाद में ट्विटर पर सुनील से माफी भी मांगी थी और इसे घरेलु मामला बताया था।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के बाद अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी किया ट्विटर पर अनफॉलो
इन कलाकारों ने किया शो का बहिष्कार
इस घटना के बाद सुनील ग्रोवर ने शो की शूटिंग करने से इनकार कर दिया था। ग्रोवर के समर्थन में अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो का बहिष्कार कर दिया। मुख्य कलाकारों के चले जाने के बाद शो पर काफी बुरा असर पड़ा और टीआरपी भी कम हो गई है। वहीं सुनील ने हाल ही में दिल्ली में एक लाइव शो किया और इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में डॉक्टर मशहूर गुलाटी-रिंकू भाभी के रूप में परफॉर्म किया।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau