New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/19/renuka-shahane-youtube-63.jpg)
Renuka Shahane( Photo Credit : YouTube Screen Grab)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Renuka Shahane( Photo Credit : YouTube Screen Grab)
'डैम एक्ट्रेस' (लानत वाली अभिनेत्री) कहे जाने पर अपनी त्वरित बुद्धि और हास्य के लिए चर्चित रेणुका साहनी ने एक ट्विटर यूजर को लताड़ लगाई. एक यूजर ने मंगलवार को कहा, "रेणुका तुम सिर्फ एक डैम एक्ट्रेस हो." रेणुका ने तुरंत उस यूजर को सुधारते हुए 'डैम' (बांध) और 'डैम' (लानत) में स्पेलिंग का अंतर समझाया.
अभिनेत्री ने कहा, "क्या तुम डैम (लानत) कहना चाहते थे? क्योंकि डैम (बांध) नदी के प्रवाह को रोकने और बिजली बनाने के काम आता है. तुम मुझे यह वाला डैम (बांध) नहीं कहना चाहते थे, क्यों सही है ना? क्योंकि यदि मैं चाहूं, तो भी यह नहीं बन सकती हूं. ये जीवत नहीं होते हैं. डैम (लानत)! अब क्या मैं तुम्हारे वाक्य को सही कर सकती हूं? 'तुम सिर्फ एक डैम एक्ट्रेस' हो यह सही है! और हां मैं हूं."
यह भी पढ़ें: अपारशक्ति को लीड रोल में देखना चाहते हैं आयुष्मान खुराना
Do you mean "damn"? Dams are built over rivers, to harness electricity. You don't mean I'm a dam, right? Even if I wanted to be, I couldn't. They are non living things. Damn! Now may I correct your sentence? "You are just a damn actress" Yes I am! And I'm damn good! https://t.co/pJ3LSgUc04
— Renuka Shahane (@renukash) December 17, 2019
हाली ही में अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने सभी से नागरिकता संशोधन अधिनियम पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने और शांति बनाए रखने की अपील की थी.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: सुशांत सिंह से ब्रेकअप के बाद बनाई अपनी एक अलग पहचान, जानें अंकिता लोखंडे के अनसुने किस्से
प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए रेणुका ने ट्वीट कर कहा था, "सर, कृपा करके लोगों से कहें कि वह आपके आईटी सेल वाले ट्विटर हैंडल से दूर रहें. वे अफवाहों और झूठी बातों का सबसे अधिक प्रसार करते हैं और पूरी तरह से भाईचारे, शांति और एकता के खिलाफ हैं. असल में टुकड़े-टुकड़े गैंग आपके आईटी सेल में है सर. कृपया उन्हें नफरत फैलाने से रोकें."
Source : IANS