/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/18/32-15531122.jpg)
रीमा लागू (फाइल फोटो)
फिल्मों और टीवी में अक्सर मां का किरदार निभाने वाली अदाकारा रीमा लागू का आज निधन हो गया। बीती रात की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। रीमा 59 साल की थी। सीने में दर्द के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के मुताबिक देर रात 3 बजकर 15 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली । आज दोपहर 2 बजे ओशिवरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इन दिनों रीमा लागू महेश भट्ट के टीवी शो 'नामकरण' में काम कर रही थीं।
#FLASH Veteran actor Reema Lagoo passes away after suffering a cardiac arrest (file pic) pic.twitter.com/1gem5evq2f
— ANI (@ANI_news) May 18, 2017
'मैंने प्यार किया', 'आशिकी', 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', 'वास्तव', 'कुछ कुछ होता है' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी कई फिल्मों में मां की भूमिका निभाने वाली रीमा लागू दर्शकों की बीच काफी पॉपुलर थी।
रीमा लागू हिन्दी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। टीवी पर सीरियल 'तू तू मैं मैं' में सास-बहू की लड़ाई को लोगों ने खूब पसंद किया, जिसमें वह सास के किरदार में थीं।