/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/13/72-farah.jpg)
रवीना टंडन और फराह खान (इंस्टाग्राम फोटो)
मशहूर डायरेक्टर फराह खान जल्द ही स्टार प्लस पर नया टीवी शो 'लिप सिंग बैटल' लेकर आ रही हैं। इस शो में की फिल्मी हस्तियां और टीवी स्टार्स शामिल होने वाले हैं। दिग्गद अदाकार रवीना टंडन ने भी इसके लिए शूटिंग की है, लेकिन उनका अवतार देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
'लिप सिंग बैटल' फराह खान और कपिल शर्मा की दादी यानि अली असगर होस्ट करेंगे। फराह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें रवीना टंडन एक्टर अनिल कपूर के गेटअप में नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' के सेट पर चोटिल हुए सलमान खान?
GUESS WHO?? #lipsingbattle is just going bonkers!!
A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on Sep 12, 2017 at 8:21am PDT
रवीना ने अनिल कपूर की फिल्म राम-लखन का लुक लिया है, जिसमें वह उनकी पूरी कॉपी लग रही हैं। उन्होंने अनिल के पॉपुलर गानों पर परफॉर्म किया है। बता दें कि यह शो अमेरिका के पॉपुलर टीवी 'लिप सिंक बैटल' की तर्ज पर है।
Epic episode #lipsingbattle @officialraveenatandon @ayushmannk n a surprise guest!! Full madness
A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on Sep 12, 2017 at 9:32am PDT
इसमें दो सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को बॉलीवुड के हिट गानों की लिप सिंकिंग करनी है। जो अच्छा परफॉर्म करेगा, वो विनर होगा। दिलचस्प बात ये है कि इसमें अली असगर एक महिला का किरदार निभाएंगे।
सूत्रों की मानें तो इस शो में मनीष पॉल, मलाइका अरोड़ा, शबाना आजमी, परिणीति चोपड़ा, मीका और करण जौहर शामिल होंगे। वहीं 'इश्कबाज' के टीवी एक्टर्स नकुल मेहता और सुरभि चंदा भी इसका हिस्सा बनेंगे।
ये भी पढ़ें: OMG! इस फिल्म के सामने फेल हो गई 'दंगल' और 'बाहुबली'?
Source : News Nation Bureau