Advertisment

Rashami Desai Troll: ट्रोल होने पर भड़कीं रश्मि देसाई, बोलीं- मेरे मां-बाप को गाली मत दो

सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग से तंग आकर रश्मि देसाई को जवाब देना पड़ा. उन्होंने ट्रोलर्स पर बैकफायर करते हुए उनके परिवार को बख्स देने की अपील की. 

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Rashami Desai Troll

Rashami Desai Troll( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rashami Desai Troll: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. रश्मि टीवी स्टार शोएब इब्राहिम के साथ प्यार एदा दा रोमांस करती दिखेंगी. गाने का टीजर रिलीज हो गया है. कल 21 सिंतबर को फुल वीडियो जारी होगा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ट्रोल का शिकार हो गई हैं. रश्मि देसाई को अक्सर ट्रोल होती रहती हैं. एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कुछ पोस्ट शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग से तंग आकर रश्मि देसाई को जवाब देना पड़ा. उन्होंने ट्रोलर्स पर बैकफायर करते हुए उनके परिवार को बख्स देने की अपील की. 

रश्मि को यूजर्स लगातार ट्रोल कर रहे थे. ऐसे में ट्रोलिंग से तंग आकर एक्ट्रेस ने कहा कि वह इसे नजरअंदाज कर सकती हैं लेकिन उन्हें हैरानी इस बात की है कि लोग उनकी फैमिली, मां-बाप को भी इस गंदी आभासी दुनिया में घसीट लेते हैं जिसे वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं. 

रश्मि देसाई ने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया और ट्रोलिंग को संबोधित करते हुए कहा, “सभी बेरोजगार लोगों से मैं कहना चाहती हूं कि कृपया मेरे मां-बाप को इस सबमें न घसीटें. मैं जानती हूं कि मैं क्या कर रही हूं, यह मेरी जिंदगी है.”

उतरन एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा लगता है कि ट्रोलिंग नॉर्मल हो गई है, और यह एक हानिकारक चीज है, भले ही कोई एक्टर, बिजनेसमैन या पॉलिटिश्यिन हो...वो आगे कहती हैं, "मेरे मामले में, हर कोई (सोशल मीडिया पर) आता है और मेरी लाइफ के बारे में कुछ कहता है, जिससे मेरी फैमिली परेशान होती है. हाल ही में, मैंने एक ट्वीट देखा जहां यूजर्स मेरी मां को गाली दे रहा था. इस चीज ने मुझे आपको जवाब देने को मजबूर किया है. हर कोई बता रहा है मुझे क्या करना चाहिए, और मेरी फैमिली के बारे में बकवास कर रहा है. मैंने जो पढ़ा उसके बारे में मुझे बुरा लगा और मैंने सोचा कि मुझे इसे रोकने की ज़रूरत है."

Source : News Nation Bureau

Shoaib Ibrahim शोएब इब्राहिम रश्मि देसाई ट्रोल रश्मि देसाई सॉन्ग Pyar Eda Da रश्मि देसाई Rashami Desai song Rashami Desai Rashami Desai troll
Advertisment
Advertisment
Advertisment