VIDEO: रैपर रफ्तार की धुन पर थिरके 'भाबीजी घर पर हैं' के घरवाले

इन दिनों वह और टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' के लिए एक गाने को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

इन दिनों वह और टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' के लिए एक गाने को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO: रैपर रफ्तार की धुन पर थिरके 'भाबीजी घर पर हैं' के घरवाले

'भाबी जी घर पर हैं' सीरीयल

रैपर रफ्तार आज घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनके शानदार गानों पर आपने न केवल युवाओं, बल्कि हर वर्ग के लोगों को थिरक​ते हुए देखा होगा। इन दिनों वह और टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' के लिए एक गाने को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Advertisment

सिंगर अनमोल मलिक के साथ 'भाबी जी घर पर हैं' के लिए गाने का निर्माण करने वाले रैपर रफ्तार का कहना है कि अक्सर लोग उन्हें गंभीर रैपर नहीं मानते हैं।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रैपर रफ्तार का असली नाम दीलिन नायर है। उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए नया अनुभव है और मैंने इसका आनंद लिया। 'भाबी जी घर पर हैं' एक कॉमेडी शो है, जिसे मैं रोजाना ऑनलाइन देखता हूं, क्योंकि मैं लागातार यात्रा कर रहा हूं और मुझे उनका किरदार बेहद पसंद है।'

उन्होंने कहा, 'लोगों को लगता है कि मैं एक गंभीर रैपर हूं, लेकिन 'भाबी जी घर पर हैं' के गीत में मैं मजेदार अंदाज में दिखूंगा।'

ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में जाधव के शानदार शतक से जीता महाराष्ट्र

'भाबी जी घर पर हैं' में सौम्या टंडन, आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे और रोहिताश गौड़ मुख्य किरदार में हैं।

Source : News Nation Bureau

rapper raftaar Saumya Tandon Bhabhi Ji Ghar Par Hai
Advertisment