/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/17/ramayana-stars-in-ayodhya-97.jpg)
Ramayana Stars In Ayodhya( Photo Credit : Social Media)
Ramayana Stars In Ayodhya: पूरे देश में राम मंदिर की धूम मची हुई है. आखिरकार वो ऐतिहासिक दिन आ गया है जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. अब राम भक्त भगवान राम के दर्शन और पूजा कर सकेंगे. पूरी अयोध्या इन दिनों भक्ति में डूबी हुई है. ऐतिहासिक दिन को शानदार बनाने के लिए रामायण शो के स्टार्स भी अयोध्या पहुंच गए हैं. जी हां हम सबके चहेते राम, सीता और लक्ष्मण अयोध्या जा चुके हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूरदर्शन के सुपरहिट शो 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल, सीता बनीं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण के रूप में नजर आए सुनील लहरी अयोध्या में कदम रख चुके हैं. सभी कलाकारों को अयोध्या में भव्य स्वागत हुआ था.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया लाल साड़ी पहुने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने माता सीता का अवतार लिया हुआ है. एक्ट्रेस बहुत ग्रेसफुल और खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अरुण गोविल भगवा कपड़े धारण किए हुए हैं. एक्टर सुनील लाहरी जो लक्ष्मण के रूप में फेमस हैं उन्होंने भी भगवा कपड़े पहने हुए हैं. ये तीनों साथ में चलते हुए राम-सीता और लक्ष्मण की तिकड़ी जैसे लग रहे हैं. फैंस भी अपने फेवरेट स्टार्स को अयोध्या आते देख खुशी से झूम उठे हैं.
बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन से पहले ये तीनों स्टार्स अपने गीत'हमारे राम आएंगे' एल्बम की शूटिंग के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. इस गाने में तीनों कलाकार नजर आएंगे. गाना सोनू निगम ने गाया है. अयोध्या आगमन पर तीनों स्टार्स ने अपनी खुशी जाहिर की थी. सुनील लहरी ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने पर आभार जताया था. वहीं सीता बनने वालीं दीपिका चिखलिया ने कहा हमारी छवि लोगों के दिलों में बस गई , राम मंदिर के बाद हमें रामायण के किरदारों के तौर पर ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा'।
सोनू निगम की आवाज में भजन आने वाला है जिसमें ये तीनों स्टार्स नजर आएंगे. 'हमारे राम आएंगे' की शूटिंग अयोध्या में गुप्तार घाट, हनुमानगढ़ी और लता चौक पर की गई. इस गीत को राम मंदिर उद्घाटन के दिन जारी किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau