प्रवीण कुमार सोबती को 'रामायण' के 'राम' अरुण गोविल ने दी श्रद्धांजलि

प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) दिल्ली में रहते थे और बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे. प्रवीण कुमार सोबती ने 1966 और 1970 के बैंकाक में आयोजित एशियाई खेलों में लगातार स्वर्ण पदक जीते, इसके अलावा 1966 के खेलों में हैमर में कांस्य पदक जीता था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
praveen kumar

प्रवीण कुमार सोबती को 'रामायण' के राम अरुण गोविल ने दी श्रद्धांजलि( Photo Credit : फोटो- @vijay241123 Twitter)

बीआर चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक 'महाभारत' (Mahabharat) में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. प्रवीण कुमार सोबती को सोशल मीडिया के जरिए फैंस और सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं. प्रवीण कुमार का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) सिर्फ बेहतरीन एक्टर ही नहीं थे बल्कि वह एक एथलीट भी थे. प्रवीण कुमार सोबती के निधन पर धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभा चुके अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने ट्वीट किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट की खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस, साड़ी में Photos हुईं वायरल

अरुण गोविल (Arun Govil) ने लिखा, 'धारावाहिक महाभारत में महाबली भीम की भूमिका निभाकर घर घर में लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती अब हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और उनके परिवार को ये दुःख सहन की क्षमता दें. ॐ शांति.' 

बता दें कि प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) दिल्ली में रहते थे और बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे. प्रवीण कुमार सोबती ने 1966 और 1970 के बैंकाक में आयोजित एशियाई खेलों में लगातार स्वर्ण पदक जीते, इसके अलावा 1966 के खेलों में हैमर में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा प्रवीण कुमार ने 1974 में तेहरान एशियाई खेलों में डिस्कस में रजत पदक जीता अपने नाम किया था. प्रवीण कुमार बीआर चोपड़ा के महाकाव्य शो महाभारत में भीम की अपनी भूमिका के साथ वह हर घर में मशहूर हुए थे.

Ramayan Arun Govil Praveen kumar sobti Death Praveen kumar sobti
      
Advertisment