Advertisment

रामायण ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया शो

बीते 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मनोरंजन शो बन गया. डीडी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार की देर रात यह जानकारी दी गई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Ramayan

7.7 करोड़ दर्शकों के साथ यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

90 के दशक के बाद अब लॉकडाउन (Lockdown) में दोबारा प्रसारित हो रहे प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण (Ramayan) ने फिर से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. डीडी न्यूज (DD News) के मुताबिक, बीते 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मनोरंजन शो बन गया. डीडी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार की देर रात यह जानकारी दी गई. जनता की मांग पर बीते 28 मार्च से 'रामायण' का दोबारा प्रसारण चल रहा है. खास बात है कि पहली बार प्रसारण के दौरान भी इस धारावाहिक ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस प्रकार देखें तो रामायण ने इतिहास दोहराया है.

यह भी पढ़ेंः नसीरुद्दीन शाह की तबीयत खराब? सोशल मीडिया पर वायरल खबर की क्या है सच्चाई यहां जानें

दुनिया में सर्वाधिक देखे जाने वाला धारावाहिक
रामानंद सागर ने अपने निर्देशन में वाल्मीकि कृत रामायण और तुलसीदास के रामचरित मानस पर आधारित इस धारावाहिक के कुल 78 एपिसोड बनाए थे. देश में पहली बार इस धारावाहिक का मूल प्रसारण 25 जनवरी, 1987 से लेकर 31 जुलाई, 1988 तक हुआ था. तब हर रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे यह धारावाहिक टीवी पर आता था. 1987 से 1988 तक चले प्रसारण के दौरान रामायण, देश ही नहीं दुनिया में सबसे अधिक देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया था. जून 2003 तक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में यह विश्व के सर्वाधिक देखे जाने वाले पौराणिक धारावाहिक के रूप में दर्ज रहा.

यह भी पढ़ेंः 'पापा' मैं आपको कभी भूल नहीं पाउंगी, बेटी रिद्धिमा ने ऋषि कपूर को ऐसे किया याद

सड़कों पर लग जाता था अघोषित कर्फ्यू
रोचक बात है कि इस धारावाहिक का जब पहली बार देश में प्रसारण होना शुरू हुआ, तो उस वक्त मानो सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू लग जाता था. हाल यह था कि देश की अधिकांश जनता रामायण देखने के लिए तय समय पर टीवी के सामने बैठ जाती थी. उस वक्त घरों में टेलीविजन कम थे, जिनके घरों में टेलीविजन होते थे वहां पड़ोसियों की भीड़ उमड़ पड़ती थी. अब लॉकडाउन में इसके फिर से प्रसारण के साथ ही कई और रिकॉर्ड इस धाराविहक के नाम दर्ज हो गए हैं.
प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण (Ramayan) ने फिर से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
7.7 करोड़ दर्शकों के साथ यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो.
पहली बार प्रसारण पर भी इस धारावाहिक ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे.

dipika chikhalia DD News Arun Govil Ramayan Limca Book
Advertisment
Advertisment
Advertisment