/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/19/rakhi-sawant-lucky-singh-55.jpg)
Rakhi Sawant-Lucky Singh( Photo Credit : Social Media)
Rakhi Sawant-Lucky Singh: टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत रोजाना चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर राखी के जलवे कायम हैं. उन्हें अक्सर पैपराजी के साथ मस्ती करते देखा जाता है. काम से ज्यादा राखी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. अब एक बार राखी सावंत की लाइफ में एक मिस्ट्री मैन की एंट्री हो गई है. एक्स हसबैंड रितेश सिंह और आदिल खान दुर्रानी के बाद राखी को तीसरी बार प्यार हो गया है. उनकी लाइफ में अब लकी सिंह की एंट्री हुई है.
एक मीडिया पोर्टल से बीतचीत में राखी सावंत ने अपने नये मिस्ट्री मैन को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनकी हाल में एक शख्स से गहरी दोस्ती हो गई है. शख्स का नाम लकी सिंह है जो कनाडा के रहने वाले हैं. राखी मुंबई में रहती हैं और लकी कनाडा में. दोनों की दोस्ती ऑनलाइन हुई है या ऑफलाइन इसकी जानकारी नहीं है. बहरहाल,. राखी ने लकी सिंह को अपना क्लोज फ्रेंड बताते हुए उनके साथ फ्यूचर में प्यार और शादी के हिंट भी दिए हैं.
एक मीडिया पोर्टल से बीतचीत में राखी सावंत ने अपने नये मिस्ट्री मैन को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनकी हाल में एक शख्स से गहरी दोस्ती हो गई है. शख्स का नाम लकी सिंह है जो कनाडा के रहने वाले हैं. राखी मुंबई में रहती हैं और लकी कनाडा में. दोनों की दोस्ती ऑनलाइन हुई है या ऑफलाइन इसकी जानकारी नहीं है. बहरहाल,. राखी ने लकी सिंह को अपना क्लोज फ्रेंड बताते हुए उनके साथ फ्यूचर में प्यार और शादी के हिंट भी दिए हैं.
इंटरव्यू में राखी ने कहा, "वो कोई नया इंसान नहीं है. वो मेरा सच्चा दोस्त है और अभी सिर्फ दोस्त ही है. उसका नाम लकी सिंह है. हां मैं उसे पसंद करती हूं क्योंकि वो काफी हैंडसम भी है. लेकिन अभी हम सिर्फ दोस्त हैं. आगे भगवान जाने क्या होगा..."
ऑनलाइन इंटरव्यू में राखी के साथ लकी सिंह भी थे उन्होंन बताया कि वो राखी को आदिल संग शादी होने से भी पहले से जानते हैं. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. लकि ने राखी की जमकर तारीफ की और कहा कि राखी कैमरे के सामने चाहे कितना ड्रामा करे रियल लाइफ में वो दिल की बेहद साफ और नेकदिल इंसान हैं. लकी ने कहा कि, राखी और मैं काफी क्लोज हैं लेकिन अभी कुछ है नहीं इनका तलाक भी नहीं हुआ है. लकी ने यह भी बताया कि उनका हाल में अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ है. ऐसे में दोनों के एक-दूसरे के करीब आने के चांसेज ज्यादा हैं.
लकी को जवाब देते हुए राखी ने कहा, "हमारे बीच अगर अट्रैक्शन है भी तो इसमें गलत क्या है. मैंने पिछले कुछ महीनों में काफी टॉर्चर झेला है. आदिल ने मुझे कितना हैरेस किया. हालांकि, लकी सिंह रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने की बात पर राखी ने ढुलमुल जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि वो अभी लकी को लेकर कोई फैसला नहीं करने वाली हैं. अभी वो आदिल के टॉर्चर से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं. साथ ही राखी ने लकी सिंह के सामने यह शर्त रखी है कि वो अब एक मुस्लिम लड़के से ही शादी करना चाहती हैं. वो बार-बार धर्म बदलना नहीं चाहती इसलिए उनका होने वाला पति मुस्लिम ही होगा.
Source : News Nation Bureau